कॉरिडोर का काम तीन चरण में होगा। इस योजना पर करीब 125 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से कॉरिडोर को लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है।
इसकी करीब 38 करोड़ रुपए की प्रारंभिक डीपीआर केडीए प्रशासन को विचार के लिए सौंपी गई थी। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से डीपीआर में बदलाव करते हुए कॉरिडोर को भव्य बनाने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद डीपीआर में चंबल रिवरफ्रंट से इसे जोड़ने और नंदग्राम को हैरिटेज लुक में सजाने के काम भी शामिल किए जाएंगे। इसके लिए डीपीआर में अलग से सर्वे कर तथ्य जोड़े जाएंगे।
रंग लाई राजस्थान पत्रिका की मुहिम
कोटा में धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने और यहां आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग और सड़क जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से अभियान शुरू किया गया था। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निरीक्षण कर केडीए को यहां भव्य कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए। यह भी पढ़ें
लो आ गई एक और खुशखबरी, राजस्थान में यहां रेलवे ट्रैक का काम शुरू; बनेंगे 4 नए रेलवे स्टेशन
नंदग्राम को हैरिटेज लुक देने की तैयारी
कॉरिडोर में मंदिर के निकट सड़क और दो पार्किंग के अलावा नंदग्राम को हैरिटेज लुक देने और चंबल रिवरफ्रंट से इसे जोड़ने की योजना तैयार की जा रही है।-रविन्द्र माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, केडीए