अब गरीबों के घर का सपना होगा साकार, यूआईटी ने लांच की बेहद सस्ती हाउसिंग स्कीम
चलना होगा संभलकर वहीं वृश्चिक, मिथुन, कन्या, कुंभ तुला राशि के जातकों को संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी। इसके अलावा मेष, कर्क, मीन और वृश्चिक राशि के जातकों को डेढ़ महीने तक संभलकर चलना होगा। ज्योतिषाचार्य शिव प्रकाश दाधीच बताते हैं कि मंगल क्रूर और ऊर्जा देने वाला ग्रह है, जो व्यक्ति के मन तथा बुद्धि को तेज करता है। मंगल के प्रभाव से मनुष्य साहसी कार्य को अंजाम देता है, क्योंकि मंगल साहस का कारक ग्रह है। तुला में सर्वप्रथम मंगल अपने ही नक्षत्र चित्रा में होगा। उसके बाद राहु तथा गुरु के स्वाति और विशाखा नक्षत्र में भ्रमण करेगा। ऐसे हाल में जातकों के लिए मिश्रित फल मिलेगा।
अन्नदाता के आंसूः जब आप घोड़े बेचकर सो रहे होते हैं, पूरी रात जाग कर काटता है किसान का परिवार
मंगलः जानिए किस राशि का बढ़ाएगा हौसला और किसे करेगा पस्त वृश्चिक : मंगल आने से गृहस्थ जीवन में परेशानियां ला सकता है। समझदारी से काम लें और हिम्मत न हारें। सभी मुश्किलें दूर होंगी। स्वास्थ कमजोर भी हो सकता है।
प्रधानमंत्री की चिट्ठी भी नहीं आई किसी काम, राजस्थान पुलिस 13 साल बाद भी नहीं तलाश सकी एक लड़का
मिथुन: मंगल का आगमन होने से शत्रु बढेंग़े, मन अशांत होने से कई तरह की समस्याएं सकती हैं। खर्च बढ़ेगा, मगर पैसों के लेन-देन में नजर जरूर रखें। इसलिए बचत भी करें।
राजस्थान में शिक्षकों के GPF और NPS पर बाबुओं ने डाला डांका, डकार गए 2.29 करोड़ की रकम
कुंभ: मिला-जुला असर रहेगा। अच्छे कार्य करने के मौके बनेंगे। बड़े-बूढ़ों के स्वास्थ संबंधी परेशानी सकती है। मीन: मंगल आने से मन असंतुष्ट होगा। कार्यों में बाधाएं आएंगी। मानसिक परेशानी भी हो सकती है। संभल कर चले।
मकर: करिअर में सफलता मिलेगी। हर प्रकार के विवाद से दूर रहें।
रेप के बाद नाबालिग की हत्या, दो दिन में रेप की दूसरी वारदात से दहला डग कस्बा
धनु: मंगल आने से कोर्ट के मामलों में सफलता मिलेगी। व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी।
कर्क:मंगल का प्रवेश वैवाहिक जीवन में विवाद बढ़ाने का कारण बन सकता है। बिना मतलब की बहसबाजी से परहेज कर शांति बनाए रखने का प्रयास करें।