scriptमर्दानी-2 : निर्माताओं से बोले बिरला, फिल्म से हटाएं कोटा का नाम, मंत्रालय से करेंगे बात | Mardani 2 : loksabha speaker asked to remove kota's name from film | Patrika News
कोटा

मर्दानी-2 : निर्माताओं से बोले बिरला, फिल्म से हटाएं कोटा का नाम, मंत्रालय से करेंगे बात

मर्दानी-2 फि ल्म में नहीं दिखाया जाएगा सत्य घटनाओं पर आधारित
 

कोटाNov 24, 2019 / 08:25 am

Rajesh Tripathi

मर्दानी-2 :  निर्माताओं से बोले बिरला, फिल्म से हटाए कोटा का नाम, मंत्रालय से करेंगे बात

मर्दानी-2 : निर्माताओं से बोले बिरला, फिल्म से हटाए कोटा का नाम, मंत्रालय से करेंगे बात

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला ने शनिवार को मर्दानी.2 फिल्म के सिलसिले में निर्माताओं से बात की। बातचीत के दौरान बिरला ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से भी कोटा शहरवासियों में नाराजगी है। इस संबंध में कई संगठनों ने ज्ञापन भी दिए हैं। फिल्म में शैक्षणिक नगरी कोटा की छवि बिगाडऩे की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। बिरला ने निर्माताओं से कहा कि फिल्म में सत्य घटना पर आधारित शब्द तथा कोटा का नाम हटाया जाना चाहिए। इस पर निर्माताओं ने कहा कि कोटा के लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए फिल्म के पहले दिखाए जाने वाला वाक्य ष्सत्य घटनाओं पर आधारित हटा लिया जाएगा तथा इसके स्थान पर काल्पनिक घटनाओं पर आधारित वाक्य लिखा जाएगा। जहां तक कोटा की बात है तो कुछ तकनीकी समस्याएं आ सकती है। इस पर बिरला ने कहा कि फिल्म से कोटा का नाम भी हटाया जाना चाहिए। इस संबंध में जल्द ही संबंधित मंत्रालय से भी बात की जाएगी।
मर्दानी 2 को लेकर विवाद में अब करनी सेना की एंट्री, ‘ अगर फिल्म चलाई तो…

कोटा को बदनाम करने की साजिश
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी व अध्यक्ष क्रांति जैन ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि यह फिल्म पूरी तरह झूठी व मनगढ़ंत कहानी पर आधारित है। इसमें कोटा का सीधे तौर पर नाम लेकर कोटा की छवि खराब करने की साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से कोटा का नाम हटवाया जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कोटा में फिल्माए गए है दृश्य
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग कोटा में ही हुई है। लीड कास्ट रानी मुखर्जी समेत वायआरएफ की यूनिट ने कई दिनों तक कोटा में रहकर फिल्म के कई सीन शूट किए गए है। यही वजह थी कि फिल्म को लेकर खास तौर पर कोटा वासियों में उत्सुकता थी लेकिन ट्रेलर के आपत्तिजनक कंटेट ने ही लोगों को निराश कर दिया। फिल्म दिसम्बर के दूसरे हफ्ते में रिलीज होगी।

Hindi News / Kota / मर्दानी-2 : निर्माताओं से बोले बिरला, फिल्म से हटाएं कोटा का नाम, मंत्रालय से करेंगे बात

ट्रेंडिंग वीडियो