23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्च तक कोटा व बारां में होंगे 15 सीएनजी पंप

- टोरेंट गैस ने कोटा और बारां में सीएनजी के मूल्य में की 50 पैसे प्रति किलो की कमी की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Oct 21, 2020

- मार्च तक कोटा व बारां में होंगे 15 सीएनजी पंप

- मार्च तक कोटा व बारां में होंगे 15 सीएनजी पंप

कोटा. टोरेंट गैस ने कोटा व बारां में सीएनजी के खुदरा मूल्य में 50 पैसे प्रति किलो की कमी की घोषणा की है। जो अब 58.70 रुपए प्रति किलो पर उपलब्ध होगी। टोरेंट गैस को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा कोटा और बारां में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और (पाइप्ड नेचुरल गैस ) उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया है।

टोरेंट गैस के कोटा और बारां में 8 सीएनजी स्टेशन पहले से ही संचालित हैं। जिन्हें मार्च 2021 तक बढ़ाकर 15 करने का लक्ष्य है। गैस पाइप्ड कनेक्शन के लिए बारां में ग्राहकों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।ंटोरेंट गैस के कार्यकारी निदेशक पंकज कुमार पाल ने सीएनजी की कीमतों में गिरावट घरेलू और वैश्विक गैस के दामों में कमी से नेचुरल गैस के दाम कम हुए हैं। कंपनी कोटा व बारां में सीएनजी और पीएनजी को व्यापक रूप से सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाएगी। कोटा व बारां में लोगों ने सीएनजी को तेजी से अपनाया है। ये पेट्रोल खर्च में 55 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 43 प्रतिशत की बचत करेगी। सीएनजी वाहन स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण में भी सहयोगी है। मौजूदा पेट्रोल कार मालिक भी अपनी कारों को सरकार से मान्यता प्राप्त रेट्रोफिटर से सीएनजी रेट्रोफिटिंग करवाकर सीएनजी में बदलवा सकते है।