कोटा. मकर संक्रांति मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। दानपुण्य, भंडारे व अन्य आयोजन हुए। गुड़-तिल की मिठास भी घुली। युवाओं ने पतंग उड़ाने का आनंद लिया। संगीतमय धुन के साथ ये काटा, वो काटा का शोर गूंजता रहा, पतंगें आसमान में लहराती रही। सुबह से ही शहर में मकर संक्रांति का उल्लास छाया। बच्चे, युवा पतंग व डोर लिए पूरी तैयारी के साथ छत-मैदानों पर जमा हुए और पतंग उड़ाना शुरू कर दिया। लाउड स्पीकरों पर हिन्दी-राजस्थानी गीत गूंजते रहे, अंगुलियों के इशारे पर आसमान में पतंगें उड़ान भरती रही। किसी ने गिरगिड़ी पकड़ी तो कोई पतंग को ढील देता नजर आया। उत्साह व उमंग के बीच युवा पतंगों के पेंच लड़ाते नजर आए तो आसमां में जमकर घमासान हुआ। पतंगों के कटने के साथ ही अलग है…जैसे शोर में संक्रांति का उल्लास झलक रहा था।
•Jan 15, 2025 / 12:55 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Makarsakranti:तंग हुआ आसमां, गूंजा…ये काटा-वो काटा का शोर