
माहेश्वरी समाज देश को आर्थिक एवं व्यापारिक दृष्टि से देता है दिशा
कोटा. पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की द्वितीय कार्यकारी मण्डल की बैठक रविवार को झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में हुई। कार्यक्रम कर्मचारी सहकारी समिति सभा नम्बर 180 के अध्यक्ष श्रीकृष्ण बिरला के सान्निध्य में हुआ। सभा के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम लाठी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवान महेश की आरती व दीप प्रज्जवलन से हुआ। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति पश्चिमांचल राजेश बिरला ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला शक्ति को बधाई देते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज आर्थिक एवं व्यापारिक दृष्टि से पूरे हिन्दुस्तान को दिशा देता है। प्रदेश मंत्री महेशचन्द अजमेरा ने प्रथम कार्यकारी बैठक का अनुमोदन करवाया। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षित नारी पूरे परिवार को शिक्षित बनाती है।
होली मिलन एवं सम्मान समारोह
इसके बाद माहेश्वरी समाज कोटा का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें कोटा, बून्दी, बारां व झालावाड़ से बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया। आयोजक संस्थाओं में से समाज के मंत्री बि_लदास मून्दड़ा, कृष्ण गोपाल जाखेटिया, सुरेशचन्द काबरा, राजेन्द्र शारदा ने होली की शुभकामनाएं दी। पश्चिमांल के उपसभापति राजेश बिरला व अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी का समाज की ओर से अभिनंदन किया गया।
Published on:
08 Mar 2020 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
