scriptमहाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन दुर्दशा का शिकार …देखिए तस्वीरें | Patrika News
कोटा

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन दुर्दशा का शिकार …देखिए तस्वीरें

रावतभाटा. महाराणा प्रताप सागर बांध के निर्माण के साथ ही पचास वर्ष पहले तैयार रावतभाटा की शान कहलाने वाले महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन अब दुर्दशाका शिकार हो चुका है। गार्डन के नाम मुख्य प्रवेश दर (इंडिया गेट) को छोड़ दे तो इसके अलावा लम्बे चौड़े भू-भाग में बने पार्क में केवल फव्वारों, सीढिय़ों व लक्ष्मण झूले के अवषेश दिखाई दे रहे है। इस गार्डन का उद्घाटन 1970 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। -महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन की लाइव तस्वीरें

कोटाJan 14, 2021 / 09:37 am

Haboo Lal Sharma

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन फोटो -1
1/8

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन का मुख्य प्रवेश द्वार (इंडिया गेट)।

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन फोटो -2
2/8

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन में बना बांध और पूरे गार्डन का नक्शा। इसमें पानी भरा रहता था और रंग बिरंगी लाइटें लगी हुई थी।

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन फोटो -3
3/8

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन की हरियाली चट करते आवारा मवेशी।

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन फोटो -4
4/8

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन में दुर्दशा का शिकार लक्ष्मण झूला।

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन फोटो -5
5/8

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन में बनी सीढिय़ों की दुर्दशा।

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन फोटो -6
6/8

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन में फव्वारों की दुर्दशा।

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन फोटो -7
7/8

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन में बनी कलात्मक छतरियां झाडिय़ों से अटी पड़ी।

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन फोटो -8
8/8

महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन में बनी कलात्मक छतरियां झाडिय़ों से अटी पड़ी।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / महाराणा प्रताप सागर बांध गार्डन दुर्दशा का शिकार …देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.