कोटा. प्रदेश के मंत्री मंडल में कोटा जिले की रामगंजमंडी सीट से विधायक मदन दिलावर तीसरे बार मंत्री बनेंगे, जबकि सांगोद से विधायक चुने गए हीरालाल नागर को पहली बार मंत्री पद के लिए चुना गया है।
खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों नेताओं को मंत्री मंडल शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ लेने के आमंत्रित किया। दोपहर में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट कर उन्हें मंत्री मंडल की सूची सौंप दी। कोटा से भाजपा के सभी विधायक व नेता मंत्री मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गए है।