कोटा

LPG गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को E-KYC के नाम पर जबरदस्ती दे रहे पाइप, वसूल रहे 150 रुपए

Kota news: गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने ई-केवाईसी करवाने के दौरान गैस होज पाइप खरीदना अनिवार्य बताया। इसके लिए एमआरपी में प्रिंट पूरे 150 रुपए लिए गए।

कोटाNov 07, 2024 / 09:27 am

Akshita Deora

LPG गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय के बाद जिले में गैस सिलेण्डर वितरकों ने उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी अपडेट करना शुरू कर दिया है। इस दौरान उपभोक्ता इस बात से परेशान हैं कि ई-केवाईसी कराने के लिए सिलेण्डर व गैस चूल्हे के बीच लगने वाला होज पाइप दिया जा रहा और उनसे इसके पैसे लिए जा रहे हैं। दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा कि सुरक्षा की दृष्टि से गैस कंपनी ऐसा कर रही हैं।

होज पाइप लो, वरना नहीं होगी ई-केवाईसी


पत्रिका टीम ने बुधवार को विज्ञान नगर व जवाहर नगर स्थित गैस एजेंसी का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने पहुंचे हुए थे। एजेंसी पर उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाने से पहले होज पाइप लेने के लिए बोला जा रहा था। इसके लिए 150 रुपए लिए जा रहे थे। यदि उपभोक्ता होज पाइप नहीं लेंगे तो उनकी ई-केवाईसी नहीं होगी। ऐसे में मजबूरी में उपभोक्ता होज पाइप ले रहे थे। ई-केवाईसी कराने आए कुछ उपभोक्ताओं का कहना था कि उनके सिलेण्डर में लगा होज पाइप सही है, फिर भी उन्हें जबर्दस्ती पैसे लेकर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Mandi News: सोना-चांदी, खाद्य तेलों में गिरावट, गेहूं-धान और सरसों हुआ तेज, 1 लाख 80 हजार कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक

खरीदना बता रहे अनिवार्य


गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने ई-केवाईसी करवाने के दौरान गैस होज पाइप खरीदना अनिवार्य बताया। इसके लिए एमआरपी में प्रिंट पूरे 150 रुपए लिए गए। सभी उपभोक्ताओं से पैसे लिए। इसलिए मुझे भी खरीदना पड़ा।
शांतिलाल

दो माह पहले लिया था


मैंने बाजार से दो माह पूर्व ही नया गैस पाइप खरीदा था। एक बार फिर मजबूरी में बिना जरूरत के नया पाइप खरीदना पड़ा। कर्मचारियों ने कहा कि हमारे यहां का पाइप अच्छा है, इसलिए आपको खरीदना ही पड़ेगा।
प्रेमचंद साहू

यह भी पढ़ें

पुलिस पहुंची तो पानी में गलाए नोट, ई-मित्र संचालक ने 30 हजार रुपए में खरीदे थे 50 हजार के नकली नोट

किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता


गैस एजेंसी ई-केवाईसी के नाम पर उपभोक्ताओं को जबरन होज पाइप दे रही है तो वह गलत है। इस संबंध में सभी गैस एजेंसी की जांच करवाई जाएगी।
कार्तिकेय मीणा, जिला रसद अधिकारी, कोटा

Hindi News / Kota / LPG गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को E-KYC के नाम पर जबरदस्ती दे रहे पाइप, वसूल रहे 150 रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.