गैस सिलेण्डर की रीफिलिंग रोक दी जाएगी
ऐसा नहीं करवाने पर गैस सिलेण्डर की रीफिलिंग रोक दी जाएगी। फिलहाल इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने को कहा है। इस संबंध में अब उपभोक्ताओं को एमएमएस से अलर्ट के मैसेज भेजे जा रहे हैं। कोटा जिले में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाना होगा। यह भी पढ़ें –
राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पर नया अपडेट, पॉलिसी नवीनीकरण पर आई बड़ी खबर मुख्य मकसद बोगस उपभोक्ताओं को सूची से हटाना
तेल कंपनियों का मानना है कि लंबे समय से सर्वे नहीं होने से कई उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। कई मृतकों के नाम भी सूची से नहीं हटाए गए। कंपनियों का मुख्य मकसद बोगस उपभोक्ताओं को सूची से हटाना माना जा रहा है। इसमें पांच से दस प्रतिशत उपभोक्ताओं पर गाज गिर सकती है, ताकि घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा सके। साथ ही, जो लोग जिला छोड़ गए हैं, उनके कनेक्शन काटे जा सकें, जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके उत्तराधिकारी के नाम पर कनेक्शन दिया जाएगा।