scriptमौत के कुएं में भी पलता है प्यार… | Love in the well of death | Patrika News
कोटा

मौत के कुएं में भी पलता है प्यार…

मौत के कुएं में भी इश्क परवान चढ़ सकता है। जान हथेली पर लेकर घूमने वाले खतरों के खिलाड़ियों की मोहब्बत को यहां भी मंजिल मिल सकती है।

कोटाOct 13, 2017 / 09:11 am

​Vineet singh

well of death, Love in the well of death, well of death in kota, Kota Dussehra Fair, Fun Zone in Kota Dussehra Fair, rajasthan patrika, Kota patrika, Patrika News, Kota News

love in death of well

मौत का कुआं भले ही लोगों के लिए रोमांच का जरिया हो, लेकिन खतरों के खिलाड़ी यहां भी रोमांस करने से नहीं चूकते। कुछ लोग एेसे भी होते हैं, जो घर परिवार का पेट पालने के लिए हर पल मौत से खेलते हैं। शुरूआत में भले यह उनका शौक रहे, धीरे-धीरे आजीविका बन जाता है। यहां, हम बात कर रहे हैं एेसे जांबाजों की जो मौत का रोमांच दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। आइये मिलाते हैं ग्रैण्ड कोटा दशहरा में ‘मौत के कुएं’ में आए कालाकारों से।
 

दिलेरी पर फिदा हुआ दिल

मौत के कुएं में एक युवा दम्पती एेसा भी है जिनके करतब के दौरान ही नैन लड़े और प्यार हो गया। आज दोनों एक साथ कभी बाइक पर तो कभी कार में कलाबाजी दिखाते हैं। छह साल से इस पेशे में यूपी के नारायणपुर निवासी युवक नदीम बताते हैं कि पांच साल पहले पैतृक गांव के पास के ही मेले में करतब दिखाते समय दर्शक दीर्घा में खड़ी मुस्कान से नैन लड़े और दोनों को इश्क हो गया। सालभर तक मौत का कुआं ही उनके मिलने का जरिया बनता रहा। रोमांच से सराबोर हो जहां लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते वहीं इन दोनों का इश्क परवान चढ़ रहा था और आखिरकार शादी के जरिए इस मोहब्बत को मंजिल भी मिल गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के गृह मंत्री कटारिया जब पुलिस के साथ खड़े हुए तो ऐसे भागे कोटा के जनप्रतिनिधि


इश्क में बढ़े मौत के कुएं की ओर कदम

हर पल साथ निभाने की एेसी कसम कि मुस्कान ने भी मौत के कुएं की ओर कदम बढ़ा लिए। पति नदीम के साथ करतब सीखे और शुरू कर दिया खतरनाक रोमांच का सफर। मुस्कान बताती हैं, पहले तो थोड़ा डरी, लेकिन धीरे धीरे सिद्धहस्त हो गई। वे बताती हैं कि मौत के कुएं से ही हमारी जिंदगी है। इस कला का प्रदर्शन करते रहेंगे। परिवार बढऩे के बाद वो परिवार संभालेंगी, नदीम खर्च चलाएंगे। पेशा यही रहेगा।
यह भी पढ़ें

मां का आंचल पकड़ कर मांगी थी जिंदगी की भीख…


बाइक पर रहता है बच्चों का ख्याल

कुएं में यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी 42 साल के खुर्शीद मोहम्मद जब इनफील्ड बाइक पर हाथ छोड़ कलाबाजियां दिखाते हैं तो दर्शक तो रोंगटे खड़े करने का रोमांच पैदा हो जाता है। सात बच्चों के पिता खुर्शीद खुद बताते हैं कि ‘मन में हमेशा पविार की चिंता रहती है। वे 18 साल से करतब दिखा रहे। शौक में इस पेशे को चुना, लेकिन अब चिंता रहती है। इस उम्र में छोड़ भी नहीं सकते। परिवार पालने को रोजाना मौत से खेलना होता है। वे कहते हैं, ‘खुदा कर रहमत से अब तक कोई हादसा नहीं हुआ, बस सलामती से दर्शकों का दिल बहताला रहूं।’
यह भी पढ़ें

डॉ. अग्रवाल नहीं रहे, घर में मिला 3 दिन पुराना शव

बाज सा लपकता इनामी नोट

18 वर्षीय आकाश भी कलाबाजियों में पीछे नहीं। वह हाईस्पीड चलती बाइक हैरतंगेज प्रदर्शन करता है। खास यह कि करतब के दौरान ही आकाश की पैनी नजर से बाज की तरह दर्शकों के हाथों के इनामी नोट झपट लेता है। कलाकार बताते हैं कि कभी कभी अनबेलेंस होने पर दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। गत वर्ष कोटा दशहरे में मौत के कुएं में कार पलट गई थी। सात-आठ साल पहले मुबई में भी हादसा हुआ था जिसका वीडियो आजकल वायरल हो रहा।

Hindi News / Kota / मौत के कुएं में भी पलता है प्यार…

ट्रेंडिंग वीडियो