राजस्थान के गृह मंत्री कटारिया जब पुलिस के साथ खड़े हुए तो ऐसे भागे कोटा के जनप्रतिनिधि
इश्क में बढ़े मौत के कुएं की ओर कदम हर पल साथ निभाने की एेसी कसम कि मुस्कान ने भी मौत के कुएं की ओर कदम बढ़ा लिए। पति नदीम के साथ करतब सीखे और शुरू कर दिया खतरनाक रोमांच का सफर। मुस्कान बताती हैं, पहले तो थोड़ा डरी, लेकिन धीरे धीरे सिद्धहस्त हो गई। वे बताती हैं कि मौत के कुएं से ही हमारी जिंदगी है। इस कला का प्रदर्शन करते रहेंगे। परिवार बढऩे के बाद वो परिवार संभालेंगी, नदीम खर्च चलाएंगे। पेशा यही रहेगा।
मां का आंचल पकड़ कर मांगी थी जिंदगी की भीख…
बाइक पर रहता है बच्चों का ख्याल कुएं में यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी 42 साल के खुर्शीद मोहम्मद जब इनफील्ड बाइक पर हाथ छोड़ कलाबाजियां दिखाते हैं तो दर्शक तो रोंगटे खड़े करने का रोमांच पैदा हो जाता है। सात बच्चों के पिता खुर्शीद खुद बताते हैं कि ‘मन में हमेशा पविार की चिंता रहती है। वे 18 साल से करतब दिखा रहे। शौक में इस पेशे को चुना, लेकिन अब चिंता रहती है। इस उम्र में छोड़ भी नहीं सकते। परिवार पालने को रोजाना मौत से खेलना होता है। वे कहते हैं, ‘खुदा कर रहमत से अब तक कोई हादसा नहीं हुआ, बस सलामती से दर्शकों का दिल बहताला रहूं।’