यह भी पढ़ें
कोटा पर फिदा हुई फिल्म इंड्रस्टी, बद्री की दुल्हनियां के बाद अब इस बड़ी फिल्म की होगी शूटिंग
विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों की लम्बी कतार उधर, डेंगू जांच कराने के लिए नमूना देने वालों की लम्बी कतार लग रही है। डॉक्टरों के अनुसार मौसम के बदलाव के साथ ही बुखार, वायरल, एलर्जी और जुखाम-खांसी के रोगी बढ़े हैं। मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल, एमबीएस अस्पताल के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों की लम्बी कतार लग रही है। यह भी पढ़ें
बहन की शादी से पहले हुई भाई की मौत, विधायक बोले मैं करूंगा हाथ पीले
हजारों लोग आ रहे जांच कराने के लिए अस्पताल एमबीएस अस्पताल में सोमवार को आउटडोर में 3 हजार रोगी आए। वहीं मेडिकल कॉलेज के नवीन चिकित्सालय में 3570 रोगी आउटडोर में दिखाने आए। सामान्यत: इन अस्पतालों में 2 हजार से ढाई हजार के बीच रोगी आते हैं। इसके अलावा जेके लोन में बच्चों को दिखाने के लिए कतार है। यहां हर रोज 200 से 250 बच्चे उपचार के लिए आ रहे हैं। यह भी पढ़ें
चिकित्सा विभाग को ठेंगा दिखा रहा श्रीराम दरबार, बन रहा मानव सेवा की मिसाल
मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या अधिक उधर, भीमगंजमंडी सामुदायिक चिकित्सालय के सीनियर फिजिशियन डॉ. सुधीर उपाध्याय ने बताया कि रोज 700 से 800 रोगी आउटडोर में आ रहे हैं। इनमें मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या अधिक है। इस समय खानपान में सावधानी रखने की जरूरत है। यह भी पढ़ें