कोटा

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराएंगे सामाजिक संगठन

बिरला ने कोटा व बूंदी जिला कलक्टर से वार्ता की , कोरोना के संक्रमण से बचाव के प्रशासनिक बंदोबस्त की समीक्षा की
 
 

कोटाMar 24, 2020 / 08:23 pm

Jaggo Singh Dhaker

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराएंगे सामाजिक संगठन

कोटा । कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राजस्थान में लॉक डाउन के कारण कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों की ओर के जरूरतमंदों को आगामी पन्द्रह दिन की राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को कोटा व बंूदी के जिला कलक्टर से फोन पर वार्ता कर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा भी की।
Corona Live update : लोकसभा अध्यक्ष ने एक माह का वेतन दिया

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि प्रदेश मे लॉकडाउन के चलते सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरी व असहाय वर्ग को हो रही है। कोटा-बूंदी की जनता मेरा परिवार है, परिवार का कोई भी सदस्य भूखा नहीं सोए, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। बिरला ने स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि गांव व शहर में ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर सेवा के लिए आगे आए। बिरला ने कहा कि कोरोना वायरस सम्पर्क में आने से फैलता है। ऐसे में आवश्यक है कि हम विश्व स्वास्थ्य संगठनए भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से समय.समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें। घरों में रहे, लॉक.डाउन का सम्मान करें।

Hindi News / Kota / लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराएंगे सामाजिक संगठन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.