यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू, पार्षद दीपक बंसीवाल, पार्षद फतेह बहादुर सिंह, सोनम धवन, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव कंवर सिंह चौधरी, युवा कांग्रेस नेता बजरंग जैसवाल, दीपक यादव, अंकित प्रजापति, संदीप ऐरवाल, अन्नू नागर, राकेश खटीक, रजनीश खटीक, सतीश सिंह, टिन्नू चौहान, राकेश नागर, चेतन सुमन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।
पूर्व मंत्री बिफरे, जाओ तो ….
एक पूर्व मंत्री होली पर कोटा और उनको कार से उतरे ही कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता नजर आए। पदाधिकारी ने हाथ जोड़कर पूर्व मंत्री का अभिवादन किया ही था कि वह उन पर बिफर पड़े। बोले जिसको जहां जाना है वह चले जाए, हमारे यहां क्यों आते हो। इशारों में कड़ी आपत्ति जताई।