बताया पहले चरण का रिजल्ट शाह बोले – पहले चरण के मतदान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है, अब राज्य की शेष 13 सीटों पर चुनाव में कांग्रेस का खाता न खुले। यह काम कोटा-बूंदी के लोगों को करना है।
कोटा-बूंदी को विकास में नंबर 1 बनाएंगे शाह ने कहा— कोटा-बूंदी में अभी तो सिर्फ 8100 करोड़ के ही काम हुए हैं। आगे तो हम कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पूरे देश में नंबर एक बना देंगे। शाह ने कहा कि चाहे कोटा एयरपोर्ट हो या ईआरसीपी परियोजना कांग्रेस ने सारी परियोजनाओं को अटकाने का ही काम किया। कोटा एयरपोर्ट के लिए बिरला के प्रयासों से प्रदेश की भाजपा सरकार ने पैसे जमा करवाए हैं। अब बिरला जल्द से जल्द एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी प्रारंभ करवाएंगे। ईआरसीपी को भी गहलोत पांच साल तक अटकाते रहे, भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के तीन महीने में एग्रीमेंट पूरा कर काम आगे बढ़ाया। शाह ने कहा कि ओम बिरला ने हिडोंली में मेडिकल कॉलेज, कोटा में 500 बेड का अस्पताल, अस्पताल, एयरपोर्ट, बूंदी में खेल संकुल समेत कई विकास कार्य किए हैं। अमृत भारत योजना से कोटा और रामगंजमंडी का स्टेशन का काम हो रहा है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे व्यापार के रास्ते खोलेगा। कोटा स्टोन और कोटा साड़ी को जिओ टैग दिलाने का वादा भी जल्दी पूरा होगा। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम उपलिब्धयां भी जनता को गिनवाईं।