यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने भी Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री पर साधी चुप्पी
बाजार से गायब हुए छोटे स्टाम्प करीब एक साल पहले तक किरायानामा से लेकर तमाम तरह के एग्रीमेंट करने के लिए लोग अधिकतर 10 और 20 रुपए की कीमत वाले स्टाम्प का इस्तेमाल करते थे, लेकिन करीब एक साल पहले सरकार ने इन्हें बंद कर दिया। इसके बाद तमाम जरूरी कामों के लिए मौजूदा समय में सबसे कम कीमत के 50 और 100 रुपए के स्टाम्प लगाने का चलन शुरू हो गया। लेकिन कोटा में पिछले 15 दिनों से 50 और 100 रुपए की कीमत वाले स्टाम्प भी नहीं मिल रहे हैं।। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें
Indian Politics की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्रीः दीनदयाल उपाध्याय के सीने में दफन था भारतीय राजनीति का बड़ा राज
हर रोज लगते हैं 2 लाख के स्टाम्प मुकदमों से संबंधित फैसलों व जमानत की नकल, किसी भी काम के लिए शपथ पत्र पेश करने व बैंक संबंधी अधिकतर काम में 50० व 100 रुपए के स्टाम्प की जरूरत होती है। रोजाना करीब 2 लाख रुपए कीमत के छोटे स्टाम्प की कोटा में खपत है। कोटा में करीब 200 स्टाम्प वेंडर हैं, इनमें से किसी के पास भी छोटे स्टाम्प नहीं हैं। लोगों ने बताया कि जहां 50 और 100 रुपए का स्टाम्प लगता था, वहां 500 रुपए का स्टाम्प लगाना पड़ रहा है। इससे लोगों की जेब पर 5 से 10 गुना बोझ बढ़ गया है। यह भी पढ़ें