दिल्ली के प्रगति मैदान जैसा होगा कोटा का दशहरा मैदान
कोटा. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस बार दशहरा मेले का आयोजन नहीं होगा। रियायतकाल से आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय दहशरा मेले के आयोजन से जुड़ी रस्में नगर निगम औपचारिक तौर पर जरूर करेगा। मेला भले ही नहीं भरेगा, लेकिन दशहरा मेले में हर बार लोगों को जो मार्ग सबसे ज्यादा जख्म देखते थे, वहां कोरोना काल में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, ताकि स्थायी समाधान हो सके। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दहशरा मैदान को दिल्ली के प्रगति मैदान की तर्ज पर विकसित किया जाना है। इसके लिए फेज दो के लिए संशोधित ले आउट प्लान तैयार किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दशहरा मैदान के चारों ओर सीसी रोड बनाने व अन्य विकास कार्यों के लिए तीस करोड़ रुपए का बजट मंजूर हुआ था। इसमें सीसी रोड बनाने का काम शुरू कर दिया है। चारदीवारी पहले ही की जा चुकी है। यह मार्ग बनने से दशहरा मेले के दौरान आवागमन भी सुगम रहेगा और लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। मेले के दौरान सबसे ज्यादा लोगों और मेला व्यापारियों को अम्बेडकर भवन से किशोरपुरा को जोडऩे वाली सड़क से गुजरने में परेशानी होती थी, क्योंकि सड़क का स्तर नीचे होने के कारण सीपेज का पानी मार्ग पर आ जाता था, जो लोगों के लिए आने-जाने में काफी कष्टदायक होता था। यहां भी सीसी रोड से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। भाजपा बोर्ड में सीसी रोड के प्रस्ताव कई बार तैयार किए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए थे। पिछले दिनों स्वायत्त शासन मंत्री के निर्देश पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दशहरा मैदान समेत अन्य कार्य प्रगति पकडऩे लग गए हैं। मेले का आयोजन नहीं होने के कारण निगम प्रशासन दशहरा मैदान के पशु मेले परिसर में अस्थायी अतिक्रमण हटाने में फिलहाल रुचि नहीं ले रहा है। हर बार मेला समिति और निगम प्रशासन अगस्त में मेला प्रकोष्ठ में गणेश पूजन कर मेले की तैयारियां शुरू कर देते थे और सबसे पहले दशहरा मैदान के अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाते थे