कोटा

#Kotadoriya:फैशन शो में कोटा डोरिया का जलवा

कोटा. राजकीय कला कन्या महाविद्यालय के जीपीईएम विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं एवं फैशन शो का आयोजन किया गया। मुय अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. गीताराम शर्मा, बुनकर नसरूद्दीन अंसारी, भारतेन्दु समिति के महामंत्री सुनील जायसवाल, फैशन डायरेक्टर सैय्यद जीशान अली, जेडीबी साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय विक्रमसिंह चन्देल रहे। इस अवसर पर ब्राइडल कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग, हैण्डलूम फैब्रिक रियूज एवं पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता हुई। फैशन शो के आठ राउण्ड हुए, जिसमें कोटा डोरिया, शीशमहल, रैनबो, डिजनी वर्ल्ड, सी-जैलीज, बीच, साड़ी मैराथन, इनक्रेडिबल इण्डिया रहे। निर्णायक सचेत समिति संस्थापक भारती गौड़ , सौन चिरैया संस्थापक प्रीतिसिंह पारेख, प्रोफेसर श्रद्धा सोरल रहे।

Aug 08, 2024 / 06:36 pm

नीरज गौतम

1/4
रैम्प वॉक कर परिधानों का प्रदर्शन करती छात्राएं।
2/4
रैम्प वॉक कर परिधानों का प्रदर्शन करती छात्राएं।
3/4
रैम्प वॉक कर परिधानों का प्रदर्शन करती छात्राएं।
4/4
रैम्प वॉक के माध्यम से कोटा डोरिया से बने परिधानों का प्रदर्शन करती मॉडल्स।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / #Kotadoriya:फैशन शो में कोटा डोरिया का जलवा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.