मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए कोटा में दौड़ेंगे 62 ऑटो तीनों उपायुक्तों की निगरानी में शहर को सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह सबसे पहले एरोड्राम सर्किल पर दमकल की फव्वारों से सड़क की धुलाई की गई। इसके बाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दिनभर पांच दमकलों से धुलाई का काम किया गया। शहर की सड़कों की धुलाई और सेनेटाइज करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। गुरुवार से दमकलों से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा। मालावत ने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री के निर्देश पर पूरे शहर को सेनेटाइज करने की दिशा में काम किया जा रहा है।