यह भी पढ़ें
राजनीति की पाठशाला: कॉलेज का दायरा नहीं लांघ सकेगा चुनावी दंगल
राजनीति की पाठशाला में ताक पर कानून कोटा विश्वविद्यालय और कोटा के राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की शुरुआत होने से पहले ही लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना का दौर शुरू हो गया है। जेडीबी कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, कॉमर्स कॉलेज और लॉ कॉलेज ही नहीं कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारों पर छात्रसंघ के दावेदारों ने मशीनों से छपे हुए पोस्टर और बैनर टांग दिए हैं। कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को नोटिस देना तो दूर इन्हें हटा तक नहीं पा रहा। यह हाल तब है जब जिला प्रशासन और कोटा पुलिस सभी कॉलेज प्रबंधकों को लिंगदोह कमेटी की सिरफारिशों की पूरी तरह पालना करने की हिदायत दे चुका है।
यह भी पढ़ें
महंगाई डायन: टमाटर को लगी मिर्ची हुआ लाल
चुनाव से पहले लांघी खर्च की सीमा लिंगदोह कमेटी और सुप्रीम कोर्ट छात्रसंघ चुनावों में 5 हजार रुपए से ज्यादा खर्च ना करने के आदेश जारी कर चुके हैं, लेकिन जब छात्र नेताओं ने चुनावी तैयारी में ही 50-50 हजार रुपए खर्च कर डाले हैं। मजेदार बात यह है कि अभी तो चुनाव का शुरुआती दौर है, चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आएंगे तब तक तो प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में ना जाने कितनी राशि खर्च कर चुका होगा और कॉलेज प्रशासन मूक दर्शक बना रहेगा।
यह भी पढ़ें
News impact: पांच दिन में भर जाएंगे मुख्यमंत्री के घर जाने वाले रास्ते के गड्ढे
अपना रहे नए-नए चुनावी फंडे कई छात्र नेताओं ने नए छात्रों को लुभाने के लिए छात्र सहायता शिविर का फंडा अपनाया हुआ है। वे छात्र सहायता शिविर के नाम पर बैनर लगाकर बैठे रहते हैं, हालांकि कॉलेजों में एडमिशन का पूरा प्रोसेस खत्म हो चुका है, लेकिन इन्हें रोकने और टोकने की कोई जहमत नहीं उठा रहा। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में एक प्रत्याशी अधिकतम पांच हजार रुपए खर्च कर सकता है। कैम्पस में तय स्थान पर हाथ से बने पोस्टर का उपयोग प्रत्याशी कर सकते हैं। प्रिंटेड पोस्टर, पम्फलेट व प्रचार सामग्री का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक स्थलों पर चुनावी सभा आयोजित नहीं कर सकते। साथ ही छात्रसंघ चुनाव में लाउडस्पीकर व वाहनों पर प्रतिबंध और अनुमति लेकर ही जुलूस निकाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें