यह भी पढ़ें
कोचिंग गर्ल ने कटवाई 28 इंच लंबी चोटी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
कोटा विश्वविद्यालय और कोटा के राजकीय महाविद्यालयों में होने वाले छात्रसंघ चुनावों में इस बार पुलिस कोई रियायत देने के मूड में नहीं दिखती। छात्रसंघ चुनावों की आहट के साथ ही कोटा पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार करना शुरू कर दिया है। शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने सभी कॉलेज व विश्वविद्यालयों के प्राचार्यों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके साफ संकेत भी दे दिए हैं। एसपी सिटी ने बैठक में साफ लफ्जों में कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का सारे कॉलेज शतप्रतिशत पालन कराएं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो चुनाव के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले हर एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। यह भी पढ़ें
परवन नदी में पलटी नाव, 17 लोग बहे
कॉलेज तक सीमित रहे कॉलेज का चुनाव शहर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन से कहा कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पालना करना उनका पहला दायित्व है। यदि कॉलेज परिसर या उसके बाहर किसी भी तरह के पोस्टर या बैनर लगाए गए हैं तो उन्हें समय रहते हटा लिया जाए। आचार संहिता लागू होने के बाद भी यदि शहर में कहीं पोस्टर-बैनर लगे मिले तो सबसे पहले छात्रों और फिर उन्हें छापने वाली प्रिंटिंग प्रेसों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने न्यूजसेंस पैदा करने वाले छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज की चेतावनी दी। इतना ही नहीं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की तत्काल धर-पकड़ करने के भी निर्देश दिए। यह भी पढ़ें