ट्रिपल आईटी कोटा की वित्त समिति की यह तीसरी बैठक थी। मुख्य सचिव ने संस्थान के कोटा में स्थाई भवन के निर्माण के लिए वित्तीय की उपलब्धता तथा भवन निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक में नए विद्यार्थियों की ओर से एडमिशन लेने के बाद कोर्स छोडऩे की स्थिति में केन्द्रीय सीट आवंटन बोर्ड और जोसा के दिशा निर्देशों के तहत फीस वापस नहीं करने पर सहमति दी गई। अकादमिक वर्ष 2021-22 में संस्थान द्वारा शुरू किए जा रहे नए एमटेक-पीएचडी कोर्सेज की फीस के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. उदय कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कोर्सेज की फीस अन्य पीपीपी मोड पर संचालित ट्रिपल आईटी की तुलना में कम रखी गई है। उन्होंने बताया कि संस्थान के नियमित स्टाफ के लिए राष्ट्रीय पेंशन स्कीम स्वीकार कर ली गई है। पिछले कई सालों से कोटा ट्रिपल आईटी की कक्षाएं भवन के अभाव में कोटा में नहीं लग पा रही है। अभी जयपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कक्षाएं चल रही हैं।