चम्बल रिवरफ्रन्ट पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व महाआरती-दीपदान कार्यक्रम के दौरान रिवरफ्रन्ट शौर्य घाट की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वाहनों की पार्किंग रिवरफ्रन्ट पार्किंग में रहेगी। विजयश्री रंगमंच दशहरा मैदान पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान दशहरा मैदान की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वाहनों की पार्किंग वीआईपी पार्किंग व पशु मेला ग्राउण्ड दशहरा मैदान में रहेगी।
यह भी पढ़ें
राजस्थान पहुंचने से पहले ही Viral हो गया Maithili Thakur का ‘मारवाड़ी बन्ना-बन्नी गीत, इस तारीख को कोटा में देगी Live Performance
24 को यह रहेगी व्यवस्था
हैरिटेज वॉक कार्यक्रम के दौरान मथुराधीश मंदिर गढ पैलेस से रामपुरा कोतवाली समापन स्थल तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वाहनों की पार्किंग रिवरफ्रन्ट पार्किंग, सरोवर टॉकिज पार्किंग में रहेगी। मथुराधीश मंदिर गेट के पास व वॉक मार्ग पर केवल लोकसभा अध्यक्ष का कारकेड ही आ सकेगा। इसमें केवल कारकेड के छोटे वाहन ही सम्मिलित होंगे।
दशहरा मैदान में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वाहनों की पार्किंग वीआईपी पार्किंग व पशु मेला ग्राउण्ड दशहरा मैदान में रहेगी।
रिवरफ्रन्ट शौर्य घाट पर होने वाले बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम के दौरान वाहनों की पार्किंग चम्बल रिवरफ्रन्ट पार्किंग स्थल में रहेगी।
यह भी पढ़ें
पर्यटन को लगेंगे पंख: 23 से 25 दिसम्बर तक ये सेलिब्रिटी कोटा में देगी “लाइव परफॉर्मेंस”, यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
25 को यह रहेगी व्यवस्था
रिवरफ्रन्ट शौर्य घाट पर होने वाले बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम के दौरान वाहनों की पार्किंग चम्बल रिवरफ्रन्ट पार्किंग स्थल में रहेगी।