कोटा

Kota News: आज से तीन दिन तक वाहनों का डायवर्जन और ये रहेगी यातायात व्यवस्था, कई जगहों पर रहेगा प्रवेश निषेध

Traffic System Change For 3 Days: राजस्थान के कोटा में कोटा महोत्सव के चलते आज से तीन दिन तक वाहनों का डायवर्जन रहेगा और यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। इसके अलावा कई जगहों पर प्रवेश भी निषेध रहेगा।

कोटाDec 23, 2024 / 12:39 pm

Akshita Deora

Kota Mahotsav 2024: कोटा महोत्सव आयोजन के दौरान शहर में आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन व यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यातायात डीएसपी अशोक मीणा ने बताया कि सोमवार को गणेश वंदना कार्यक्रम खडे गणेशजी मंदिर में होगा। इस दौरान खड़े गणेश मंदिर की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों के वाहनों की पार्किंग खड़े गणेशजी मंदिर स्थित पार्किंग में रहेगी।
चम्बल रिवरफ्रन्ट पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व महाआरती-दीपदान कार्यक्रम के दौरान रिवरफ्रन्ट शौर्य घाट की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वाहनों की पार्किंग रिवरफ्रन्ट पार्किंग में रहेगी।

विजयश्री रंगमंच दशहरा मैदान पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान दशहरा मैदान की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वाहनों की पार्किंग वीआईपी पार्किंग व पशु मेला ग्राउण्ड दशहरा मैदान में रहेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान पहुंचने से पहले ही Viral हो गया Maithili Thakur का ‘मारवाड़ी बन्ना-बन्नी गीत, इस तारीख को कोटा में देगी Live Performance

24 को यह रहेगी व्यवस्था


हैरिटेज वॉक कार्यक्रम के दौरान मथुराधीश मंदिर गढ पैलेस से रामपुरा कोतवाली समापन स्थल तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वाहनों की पार्किंग रिवरफ्रन्ट पार्किंग, सरोवर टॉकिज पार्किंग में रहेगी। मथुराधीश मंदिर गेट के पास व वॉक मार्ग पर केवल लोकसभा अध्यक्ष का कारकेड ही आ सकेगा। इसमें केवल कारकेड के छोटे वाहन ही सम्मिलित होंगे।
दशहरा मैदान में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वाहनों की पार्किंग वीआईपी पार्किंग व पशु मेला ग्राउण्ड दशहरा मैदान में रहेगी।

यह भी पढ़ें

पर्यटन को लगेंगे पंख: 23 से 25 दिसम्बर तक ये सेलिब्रिटी कोटा में देगी “लाइव परफॉर्मेंस”, यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट

25 को यह रहेगी व्यवस्था


रिवरफ्रन्ट शौर्य घाट पर होने वाले बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम के दौरान वाहनों की पार्किंग चम्बल रिवरफ्रन्ट पार्किंग स्थल में रहेगी।

Hindi News / Kota / Kota News: आज से तीन दिन तक वाहनों का डायवर्जन और ये रहेगी यातायात व्यवस्था, कई जगहों पर रहेगा प्रवेश निषेध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.