सीवर पानी से सींच रहे दो लाख पेड़-पौधे
ऑक्सीजोन के एक किनारे पर बने 2 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में राजीव गांधी नगर, न्यू राजीव गांधी नगर, इन्द्र विहार समेत आसपास के इलाकों से निकलने वाले सीवर का पानी आता है। ट्रीटमेंट प्लांट में इस पानी को विभिन्न चरणों में ट्रीट किया जाता है। ट्रीटेड पानी से पूरे पार्क में दो लाख पेड़-पौधों और घास की सिंचाई की जा रही है। इससे रोज लाखों लीटर पानी की बचत हो रही है, वहीं वेस्ट सीवर वाटर का भी उपयोग हो रहा है। यह भी पढ़ें
Mandi News: हाड़ौती की मंडियों में धान की बंपर आवक, कोटा भामाशाह मंडी में पहुंचे 90,000 कट्टे
ऑक्सीजोन पार्क में 2 एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट है। यहां आसपास कॉलोनियों के सीवर के पानी को ट्रीट कर काम लेते हैं। इससे जहां लाखों लीटर पानी की प्रतिदिन बचत हो रही है, वहीं वेस्ट वाटर का भी उपयोग हो रहा है। इसके अलावा वेस्ट से खाद का खर्चा भी कम हो गया है। कुशल कुमार कोठारी, सचिव, केडीए
12 सौ मीटर स्वच्छ पेयजल में चलते हैं शिकारा
ऑक्सीजोन पार्क में करीब 12 सौ मीटर लंबी नहर बनाई गई है। इसमें चंबल से अकेलगढ़ के जरिए फिल्टर पानी पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में ऑक्सीजोन की नहर के पानी में कभी बदबू नहीं आती। इसके साथ ये पानी निरन्तर चलता रहता है। इसमें कश्मीर की तर्ज पर शिकारा में नौकायान की सुविधा भी उपलब्ध है। यह भी पढ़ें