indian railways: डेढ़ सौ करोड़ की लागत से निखरेंगे कोटा के दो रेलवे स्टेशन
रेलमंत्री ने बताया कि कोटा और डकनिया स्टेशन का स्वरूप निखारने का जिम्मा आईआरएसडीसी को सौंपा गया था। संस्था ने कोटा मंडल रेल प्रशासन से इसके लिए विस्तार से चर्चा करने तथा मौके का आकलन करने के बाद करीब 150 करोड़ रुपए के प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिए हैं, जिनको जल्द निर्णित कर दिया जाएगा।
कोटा. कोटा जंक्शन व डकनिया रेलवे स्टेशन का स्वरूप 150 करोड़ रुपए की लागत से निखरेगा। इसके लिए आईआरएसडीसी ने प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिए हैं। जहां से उन्हें जल्द स्वीकृत कर दिया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को यह जानकारी सोमवार को संसद भवन परिसर में आयोजित बैठक के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। रेल मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि कोटा से जुड़े सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे करने के लिए उनकी विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। डकनिया तालाब स्टेशन पर लूप लाइन बिछाने के लिए इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग विभाग से टेंडर जल्द ही फाइनल हो जाएंगे। शेष कार्यों के टेंडर अगस्त में ही लगा दिए जाएंगे। कोटा स्टेशन पर भी 22 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे। रेलमंत्री ने बताया कि कोटा और डकनिया स्टेशन का स्वरूप निखारने का जिम्मा आईआरएसडीसी को सौंपा गया था। संस्था ने कोटा मंडल रेल प्रशासन से इसके लिए विस्तार से चर्चा करने तथा मौके का आकलन करने के बाद करीब 150 करोड़ रुपए के प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिए हैं, जिनको जल्द निर्णित कर दिया जाएगा।
Hindi News / Kota / indian railways: डेढ़ सौ करोड़ की लागत से निखरेंगे कोटा के दो रेलवे स्टेशन