यह भी पढ़ें
बस एजेंट ने महिला से की गाली-गलौज, अकेली महिला को की सुनसान सड़क पर उतारने कि कोशिश
चालकों ने बताया कि रात से सुबह तक कोहरा रहता है। लम्बी दूरी की इन बसों में फोग लाइटें खराब पड़ी है। राजस्थान पथ परिवहन निगम को इसके लिए अवगत करा दिया है, लेकिन इन्हें ठीक नहीं करवाया जा रहा है। इस कारण मजबूरी में बिना फोग के बसों को रात को धुंध में दौड़ाया जा रहा है। ऐसे में हादसों की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें
साहब, कोटा में स्लीपर बसें नहीं चली तो सड़कों पर नहीं दौड़ा पाओगे रोडवेज
खिड़कियां टूटी, ठिठुरते यात्री
कई बसों में खिड़कियां भी टूटी पड़ी है। कई बसों में खिड़कियों के कांच को धागों से बांध रखा है। ठंडी हवा आने से यात्रियों को ठिठुरते हुए सफर करना पड़ता है।
फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं
इन बसों में फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधाएं अनिवार्य है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार की सुविधा मिल सके लेकिन वह भी टूटे पड़े है।
यह भी पढ़ें
बहन को लाने का बहाना कर किराए पर ली टवेरा, फिर सुनसान रास्ता देख कर डाला ड्राईवर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
दु्रतगामी बसों में फोग व अन्य सुविधाओं को दिखवाकर ठीक करवाया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े। कुछ बसों को ठीक भी करवाया जाएगा। अनुबंधित बसों को भी नोटिस देकर सुविधाएं ठीक करने के लिए कहा गया है।
रमेश चंद जांगिड़, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो कोटा