एरोड्राम चौराहे पर शनिवार शाम जाम को देखते हुए एरोड्राम से घोडे़ वाले चौराहे की तरफ जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने बेरिकेट्स लगा दिए। इस दौरान वाहन चालकों को आधे मिनट के रास्ते के लिए करीब आधा किलोमीटर दूर झालावाड़ रोड पर जाकर वहां से वापस घूमकर एरोड्राम की ओर आकर घोडे़ वाले चौराहे की तरफ जाना पड़ा था। इस पर वाहन चालकों ने पुलिस के सामने बेरिकेटिंग लगाने का विरोध किया। विरोध को देखते हुए पुलिस ने बाद में बेरिकेट्स हटाकर रास्ता सुचारू किया।
यह भी पढ़ें
हज के लिए राजस्थान से नहीं मिलेगी फ्लाइट, काटने होंगे दूसरे राज्यों के चक्कर एरोड्राम सर्किल यहां दिनभर रूक-रूक कर जाम लग जाता है। सर्किल पर पुलिस व होमगार्ड के करीब दस जवान लगे हैं। लेकिन यातायात सुचारू करने में उनके पसीने छूटते रहे। हालत यह कि शाम पौने पांच बजे झालावाड़ रोड पर एयरपोर्ट चारदीवारी छोर आगे तक वाहनों की कतारें लगी हुई थी। वाहन रेंग रहे थे। हल्के वाहन चालकों को सर्किल पार करने में करीब पौन घंटा लग रहा था। भारी वाहनों की और खराब स्थिति थी। सीएडी रोड पर घोड़ा वाला बाबा चौराहा तक और छावनी की ओर फ्लाईओवर तक जाम था।
यह भी पढ़ें
वाहन खरीदने से पहले देखिए राशि का रंग, बरसेगा सौभाग्य छावनी और कोटड़ी चौराहा छावनी में भीतर बाजार में विकट हालात रहे। दिनभर जाम के चलते लोगों को परेशानी हुई। छावनी सब्जीमंडी से चौराहे तक पहुंचने में ही वाहनों को 20 से 30 मिनट लगे। इधर, भारी चिल्लपौं से स्थानीय निवासियों को दिक्कत हुई। वहीं कोटड़ी चौराहे पर शाम साढ़े पांच बजे सभी मार्गों पर जाम की स्थिति थी। कोटड़ी चौराहा से छावनी फ्लाईओवर तक दोनों आने जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई थी। रात तक तो कोटड़ी से फलाईओवर और एरोड्राम के जाम लगभग मिल से गए। इसके अलावा स्टेशन, अंटाघर, गुमानपुरा, छावनी सभी चौराहों पर यातायात दिनभर बदहाल रहे। अंटाघर चौराहे पर स्टेशन की ओर से आने-जाने वाले वाहन औसत आधा से पौन घंटे में चौराहा पार कर पाए।
यह भी पढ़ें
कोटा में बिखरेगी चीन की होंगशुई नदी सी खूबसूरती आपबीती सुना हांफने लगे लोग स्टेशन निवासी नवाब बेग ने बताया कि शाम को सपरिवार स्टेशन से बल्लभनगर एक समारोह में जाना था। स्टेशन, अंटाघर, छावनी, शापिंग सेंटर में जाम के चलते डेढ़-पौने दो घंटे में बल्लभनगर पहुंच पाए। वहीं गुलाबबाड़ी निवासी नीलेश ने बताया कि उन्हें रात 8 बजे गुलाबबाड़ी से नए बस स्टैण्ड की तरफ आना था, कोटड़ी से एेरोड्राम की ओर फ्लाईओवर उतरने में ही आधा घंटा से ज्यादा लग गया। हालत देख बैंक के पास गली पेट्रोलपंप गली में घुसा, वहां भी भारी जाम था।