370 की विदाई, कोचिंग नगरी में खुशियां लाई, आतिशी फुलवारी के साथ बांटी मिठाइयां… जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01719 कोटा-रीवा एक्सप्रेस 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23 और 25 अगस्त को कोटा से चलेगी। इसी तरह 01720 रीवा-कोटा एक्सप्रेस 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22 और 24 अगस्त को रीवा से कोटा के बीच चलेगी। यह ट्रेन अंता, बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना मालखेड़ी, खुरई, सागर, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर ठहरेगी।
कोटा से रीवा जाने वाली ट्रेन शाम 7.40 बजे कोटा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.45 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी प्रकार रीवा से यह ट्रेन शाम को 5.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.10 बजे कोटा पहुंचेगी।
19 कोच की होगी ट्रेन
इस गाड़ी में 19 कोच होंगे। इनमें 8 सामान्य, 8 स्लीपर, 1 कोच
एसी तृतीय श्रेणी और दो एसएलआर होंगे।कोटा मंडल के अंता, बारां, छबड़ा गुगोर स्टेशन पर भी ठहेगी