कोटा में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले, आंकड़ा 192 पहुंचा जांचों की संख्या के अनुसार जयपुर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है जहां 20090 जांचें हुई हैं। दूसरे स्थान पर जोधपुर है जहां जांचों की संख्या 17579 रही। तीसरे स्थान पर भीलवाड़ा में 8679 जांचें हो चुकी हैं। चौथा स्थान कोटा का है जहां अभी तक 5438 जांचें की जा चुकी हैं। कोटा जिले में अभी तक करीब 35 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।