आरपीएफ स्थापना दिवस मनाया, सात दिन होंगे विभिन्न आयोजन
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का स्थापना दिवस सोमवार को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में मनाया गया। स्थापना दिवस के तहत सप्ताह भर तक कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया। सप्ताह के तहत यात्री जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें यात्रियों को हेल्प लाइन नम्बर व यात्रा करते समय सावचेत रहने के जागरूक किया जाएगा। 139 रेल मदद हेल्प लाइन नम्बर का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी आरपीएफ के जवानों से रूबरू होंगे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। रक्तदान और पौधारोपण किया जाएगा