इससे पहले मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत तैयार की गई भारतीय रेल की सेमी हाईस्पीड ट्रेन-18 का भी कोटा मंडल में परीक्षण किया गया था। इसके बाद इसकी उपयोगिता रिपोर्ट जारी की गई थी।
कोटा. कोटा रेल मंडल में मंगलवार से एलएचबी कोचों की रफ्तार का ट्रायल शुरू हो गया। यह ट्रायल 6 जनवरी 2021 तक चलेगा। ट्रायल के लिए लखनऊ के आरडीएसओ की टीम कोटा में कैंप कर रही है। नई डिजाइन के इन कोचों का रैक बनाकर पहले दिन कोटा-नागदा रेलखंड में 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से परीक्षण किया गया।
कोटा•Dec 15, 2020 / 11:52 pm•
Deepak Sharma
कोटा रेल मंडल: 135 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़े नई डिजाइन के एलएचबी कोच
Hindi News / Kota / कोटा रेल मंडल: 135 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़े नई डिजाइन के एलएचबी कोच