बदहाल खेल-लाचार खिलाड़ीः कंकड़ियों के साथ की कबड्डी, झाड़ियों में फंसी सॉफ्ट बॉल
पुलिस कर्मियों का डाटा होगा फीड क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए कोटा पुलिस ने बंदोबस्त नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है। इस सॉफ्टवेयर में सभी पुलिस कर्मियों का नाम, मोबाइल नंबर, पद और उम्र का डेटा दर्ज किया गया है। इसके बाद पूरे डेटा को ड्यूटी के दौरान तैनाती स्थल और रैंक के हिसाब से सेक्टरबार कई हिस्सों में बांटा गया है। आखिर में इस सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को मास्टर सॉफ्टवेयर ‘स्टाफ मास्टर’ से जोड़ा गया है। जिसके जरिए ड्यूटी ऑर्डर जारी किए जाएंगे।
सेवन वंडर्स और KST की बढ़ी दीवानगी, कोटा की मोस्ट विजिटिंग टूरिस्ट प्लेस बनी दोनों जगहें
ऐसे होगा ‘बंदोबस्त’ कोटा पुलिस ने अनन्त चतुर्दशी महोत्सव की डिजिटल रूट प्लान तैयार किया है। हर रूट के ड्यूटी पाइंट और वहां तैनात होने वाले कर्मचारियों का सेक्टर वाइज डाटा क्लाउड कंप्यूटिंग सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर ‘बंदोबस्त’ पर अपलोड़ कर दिया जाएगा। जिसके जरिए आईजी और एसपी अपने दफ्तर में बैठकर ही देख सकेंगे कि कौन सा पुलिस कर्मी कहां तैनात है। जीपीएस सिस्टम से लैस होने के कारण जुलूस में तैनात कर्मचारियों की पूरी लोकेशन ट्रेक होती रहेगी। ड्यूटी ऑर्डर से लेकर हर जरूरी मैसेज इसी सॉफ्टवेयर के जरिए पुलिस कर्मियों तक पहुंचाया जाएगा।
अच्छी खबरः मुकुंदरा को आबाद करने के लिए एनटीसीए ने भी दी हरी झंडी
वॉइस और टेक्स्ट मैसेज की होगी सुविधा इस सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ‘मास्टर स्टाफ’ की ओर से वॉइस मैसेज जारी होते ही यह सिस्टम से जुड़े हर पुलिसकर्मी के पास तत्काल पहुंच जाएगा। पहले वॉयरलेस की तरह वॉइस मैसेज जाइगा। यदि पुलिसकर्मी उसे रिसीव नहीं कर पाया तो टेक्स्ट मैसेज जाएगा। यह मैसेज हर एक सैकिंड पर तब तक आते रहेंगे जब तक संबंधित पुलिस कर्मी उसे देख नहीं लेता। दूसरी खासियत यह है कि आला अफसर रैंक और सेक्टरबार अलग-अलग मैसेज जारी कर सकेंगे।