कोटा

जहां मामूली बातों पर कर दिए जाते हैं कत्ल वहां की पुलिस को मिला नंबर वन का खिताब…जानिए कैसे

पिछले दिनों जहां हत्या, चाकूबाजी व लूट सहित कई संगीन अपराध पुलिस के लिए सिरदर्द बने। वहां की पुलिस राजस्थान के 41 जिलों में नम्बर वन पर रही।

कोटाDec 19, 2017 / 07:50 am

​Zuber Khan

कोटा . पिछले दिनों शहर में हत्या, चाकूबाजी व लूट सहित कई संगीन अपराध पुलिस के लिए सिरदर्द बने। इसके बावजूद पुलिस मुख्यालय की नवम्बर की मासिक कार्य मूल्यांकन रिपोर्ट में राज्य के 41 पुलिस जिलों में कोटा शहर पुलिस दूसरी बार पहले नम्बर पर रही। पहले 5 में से 4 स्थान पर कोटा रेंज के जिले रहे, बूंदी 9वें स्थान पर आ गया।
 

यह भी पढ़ें

गैस सब्सिडी पर एयरटेल का डाका



पिछले दिनों एकाएक बढ़े अपराधों को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि फिर से चाकूबाजी व हत्याओं का दौर शुरू हो गया। इस साल अब तक रिकॉर्ड 26 हत्याएं, घरों के ताले तोड़कर चोरी व शादी समारोह से लाखों रुपए की चोरी, राह चलती महिलाओं से चेन-पर्स स्नेचिंग और ज्वैलर्स से लूटपाट जैसे गम्भीर मामलों ने शहरवासयों में भय का माहौल बना दिया था। ऐसा लगने लगा कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो रहा। इसी बीच मुख्यालय की ओर से नवम्बर की मासिक कार्य मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गई। इसमें कोटा शहर पुलिस ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। शहर पुलिस की ओर से इस साल नवम्बर तक गुंडा एक्ट के तहत 181 परिवाद अदालत में पेश किए गए।
 

यह भी पढ़ें

खेत में बछड़ा घुसा तो मालिक हुआ आग बबुला, पहले दौड़ा कर हाइवे पर लाया फिर ट्रैक्टर से कुचल डाला


यह है स्थिति
रिपोर्ट के अनुसार कोटा शहर पुलिस को 98.05अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर रही कोटा ग्रामीण पुलिस को 96.50, तीसरे स्थान पर रहे झालावाड़ को 95.80व चौथे स्थान पर बारां जिला रहा, जिसे 85.20 अंक मिले, जबकि9वें स्थान पर रहे बूंदी को 76.56 अंक मिले। इससे पहले अक्टूबर की रिपोर्ट में पहले पांचों स्थान पर कोटा रेंज के ही जिले रहे थे, जबकि कोटा शहर पुलिस अगस्त में भी नम्बर एक पर रही थी। दो माह बाद फिर से शहर पुलिस ने पहला स्थान प्राप्त किया।

मूल्यांकन के पैरामीटर
पुलिस की मासिक कार्य रिपोर्ट का मूल्यांकन 30 पैरा मीटर के आधार पर होता है। इनमें लम्बित मुकदमों का निस्तारण, महिला अत्याचार संबंधी मुकदमों के निस्तारण में शीघ्रता, गुण्डा एक्ट की कार्रवाई सहित अन्य मापदंड शामिल हैं। हर कार्रवाई के हिसाब से अंक मिलते हैं। उसके बाद एसपी स्वयं, आईजी व एडीजी समेत अन्य अधिकारी भी अपने-अपने हिसाब से अंक देते हंै। उनके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / जहां मामूली बातों पर कर दिए जाते हैं कत्ल वहां की पुलिस को मिला नंबर वन का खिताब…जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.