कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध रूप से बिना भू-रूपान्तरण करवाए कॉलोनियां काट कर भूखंड विक्रय करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस पर प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने नदी पार क्षेत्र की कई कॉलोनी के सीसी रोड उखाड़ दिए तथा वहां पर लगाए गए लाइट के पोल तोड़कर अवैध कॉलोनी के बोर्ड लगाए।
सड़क, नाली व पोल हटाए अतिक्रमण निरोधक दस्ते में शामिल तहसीलदार प्रवीण शर्मा के नेतृत्व मेंभू-अभिलेख निरीक्षण मुरलीधर पारेता, पटवारी रामनिवास मेघवाल और सत्यनारायण मीणा इंचार्ज एएसआई की ओर से नदीपार केशवरायपाटन रोड पर ग्राम सीन्ता में कृषि भूमि पर गैर-अनुमोदित योजना श्याम पैराडाइज, श्याम नगर, तिरूपति नगर, गणेशधाम प्रथम और मेहराना की तीन अन्य कॉलोनियों की करीब 16.65 हैक्टेयर कृषि भूमि में मौके पर बनाए गए रोड, बिजली के खम्बे व नालियां को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
लोगों को किया आगाह इस दौरान कॉलोनियों के आसपास रहने वाले लोगों को गैर-अनुमोदित योजनाओं मे प्लाट, मकान नहीं खरीदने के लिए आगाह किया। टीम ने खातेदारो और कॉलोनाईजर को कृषि भूमि पर ले-आउट अनुमोदन एवं 90-क की कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात् पट्टा प्राप्त कर भूखण्ड मकान को विक्रय करने के निर्देश दिए। केडीए के गठन के बाद प्राधिकरण की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।