scriptKota News : शिवलिंग को खंडित कर जैन मंदिर के बाहर रख आया युवक, हुआ हंगामा | Kota News: A youth broke the Shivling and placed it outside the Jain temple, causing a ruckus | Patrika News
कोटा

Kota News : शिवलिंग को खंडित कर जैन मंदिर के बाहर रख आया युवक, हुआ हंगामा

Jain temple Kota : नीम के पेड़ के नीचे स्थित शिवलिंग को खंडित कर जैन मंदिर के बाहर रखने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोटाAug 28, 2024 / 12:54 pm

Supriya Rani

कोटा. जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में सरकारी कुएं चौराहे पर नीम के पेड़ के नीचे स्थित शिवलिंग को खंडित कर जैन मंदिर के बाहर रखने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह युवक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह 6.30 बजे शिवलिंग खंडित करने और उसके जैन मंदिर के बाहर मिलने की सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक लोगों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया तथा सुंदर कांड भी यहां हुआ। आसपास के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। पुलिस ने खोजबीन की तो एक युवक सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ। पुलिस ने अज्ञात आरोपी को ननू यादव के रूप में नामजद करके पकड़ा तब जाकर हिन्दू संगठनों की तरफ से किए जाने वाले प्रदर्शन का पटाक्षेप हुआ।

कैमरे बंद इसलिए बढ़ी परेशानी

RAJASTHAN NEWS
रामगंजमंडी में सीसीटीवी कैमरे लम्बे समय से बंद पड़े हैं। ऐसे में पुलिस को खासा परेशानी उठानी पड़ी। निजी कैमरे की सहायता से पुलिस को फुटेज मिले। यह फुटेज नहीं मिलता तो पुलिस की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती।

गिरफ्तारी पर माने लोग

उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार पारीख व थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहे। उपाधीक्षक ने लोगों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार करने की बात से अवगत कराया तब जाकर लोगों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Hindi News / Kota / Kota News : शिवलिंग को खंडित कर जैन मंदिर के बाहर रख आया युवक, हुआ हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो