यह भी पढ़ें
वांछित पांच हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार जयपुर में शुक्रवार को स्थानीय निकाय (डीएलबी) निदेशक उज्जवल राठौड़ के साथ कोटा उत्तर आयुक्त वासुदेव मालावत और दक्षिण निगम आयुक्त कीर्ति राठौड़ की दोनों निगम के कार्य विभाजन को लेकर बैठक हुई। इसमें दोनों आयुक्त ने कहा कि गौशाला समेत पांच अनुभागों का बजट एक ही रखा गया है। इसलिए इनका विभाजन नहीं किया जाए। इस पर सहमति बन गई है। यदि कोरोना संक्रमण खत्म हो जाता है तो दशहरा मेला दोनों नगर निगम संयुक्त रूप से भरवाएंगे। आयुक्त मालावत ने बताया कि बैठक में सामान्य कामकाज और कार्य विभाग के मुद्दों पर चर्चा हुई है। जो समस्याएं आ रही हैं, वह रखी गई हैं। दोनों निगम का बैंक खाता अलग-अलग खोलने की बात हुई है। ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर दोनों निगम क्षेत्र का कचरा खाली होगा। डीएलबी निदेशक का गुरुवार को तबादला कोटा जिला कलक्टर के पद पर हो गया है। इस कारण भी ज्यादा बिन्दुओं पर चर्चा नहीं हुई है।