
क्योंकि आप गलत है, इसलिए आयुक्त सड़कों पर दौड़ी
कोटा. सीएडी चौराहे से दादाबाड़ी जाने वाले मुख्य मार्ग व एरोड्राम सर्किल से डीसीएम जाने वाले रोड पर सड़क के बड़े भाग को घेर कर ठेले खड़े करने वाले फ ल विक्रेताओं को शुक्रवार को नगर निगम कोटा दक्षिण की प्राधिकारी एवं आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने मौके पर पहुंचकर हटवा दिया। उन्हें फु टपाथ पर खड़े होने के लिए पाबंद किया गया। हालांकि डीसीएम रोड पर शाम को फिर फल विक्रेताओं ने ठेले लगा लिए। इन मार्गों पर बड़ी संख्या में फल विक्रेता सड़क के एक चौथाई भाग पर कब्जा कर ठेले खड़ा कर रहे थे और ठेलों के आस-पास फ लों के कैरेट भी बड़ी संख्या में रखे जा रहे थे। इससे यह मुख्य सड़क यातायात के दृष्टिगत काफ ी संकरी हो गई थी। आयुक्त राठौड़ ने दोनों जगह से सभी ठेलों व फ लों के कैरेटों को हटवाया। दोबारा सड़क पर ठेले नहीं लगाने के लिए पाबंद किया। सड़कों से सुबह ठेले हटाए, शाम को फिर आ जमे।
Published on:
24 Jul 2020 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
