scriptहंगामे के बीच 638.97 करोड़ का बजट पारित | Patrika News
कोटा

हंगामे के बीच 638.97 करोड़ का बजट पारित

कोटा. कोटा उत्तर नगर निगम की महापौर मंजू मेहरा ने बुधवार को बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 का 638.97 करोड़ का बजट पेश किया। महापौर ने पक्ष और विपक्ष को साधते हुए बजट बैठक डेढ़ घण्टे में ही खत्म कर दी।

कोटाFeb 09, 2023 / 11:54 am

pankaj shrivastava

हंगामे के बीच 638.97 करोड़ का बजट पारित
1/5

किराएदारों को पट्टे जारी किए जाने का विरोध करती एक पार्षद।

हंगामे के बीच 638.97 करोड़ का बजट पारित
2/5

नगर निगम भवन में हुई कोटा उत्तर की बोर्ड बैठक में पट्टों की ऑफलाइन फाइलों का निस्तारण नहीं करने को लेकर हंगामा करते सत्ता पक्ष के पार्षद।

हंगामे के बीच 638.97 करोड़ का बजट पारित
3/5

नगर निगम कोटा उत्तर की बोर्ड बैठक को सम्बोधित करती महापौर मंजू मेहरा।

हंगामे के बीच 638.97 करोड़ का बजट पारित
4/5

बोर्ड बैठक में विपक्ष दल के पार्षदों की उपेक्षा का आरोप लगाकर धरने पर बैठी पार्षद संतोष बैरवा व अन्य।

हंगामे के बीच 638.97 करोड़ का बजट पारित
5/5

अपनी बात रखते नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / हंगामे के बीच 638.97 करोड़ का बजट पारित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.