कोटा

दुकानों के बाहर कचरा डालने वालों से ही उठवाया कचरा

सफाई के बाद कचरा डालने वालों के प्रति दक्षिण निगम आयुक्त ने दिखाई सख्ती

कोटाSep 25, 2020 / 05:08 pm

Ranjeet singh solanki

दुकानों के बाहर कचरा डालने वालों से ही उठवाया कचरा

कोटा। कोटा दक्षिण नगर निगम की आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बोरखेडा, रायपुरा, संजय नगर व थेगडा क्षेत्रों का सघन दौरा किया और इन्द्रा रसोई की व्यवस्थाओं, क्षेत्रों के सफ ाई कार्यों, कचरा प्वाइंटों व कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान बोरखेडा क्षेत्र में उन्होने दुकानों के बाहर कचरा फेकने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी व मौके पर खड़े रहकर उनके ही कर्मचारियों से कचरा उठवाकर सफ ाई करवाई।आयुक्त राठौड निरीक्षण के दौरान बोरखेडा क्षेत्र पहुंची तो उन्होने पाया कि मुख्य मार्ग के पास स्थित बाजार में निगम स फाई कर्मियों द्वारा समुचित सफ ाई किए जाने के बाद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान का कचरा दुकान के बाहर आवागमन के मार्ग पर डाल दिया गया है। इस पर उन्होंने दुकानों पर जाकर व्यापारियों से नाराजगी जाहिर की और भविष्य में गलती दोहराने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए तत्काल उन दुकानों के कर्मचारियों से कचरा उठवाया और जगह को साफ करवाया। इसके बाद उन्होने पूरे क्षेत्र में सफ ाई निरीक्षण किया व स्वास्थ्य निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त ने थेगडा स्थित कचरा ट्रांसफ र स्टेशन का भी निरीक्षण किया और टिपरों द्वारा कचरे की आवक व यहां से ट्रेंचिंग ग्राउण्ड कचरा ले जाए जाने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बोरखेडा व संजय नगर में आयुक्त ने इन्द्रा रसोई की व्यवस्थाओं को भी देखा। उन्होने भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। लोगों से भी भोजन की गुणवता व व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।

Hindi News / Kota / दुकानों के बाहर कचरा डालने वालों से ही उठवाया कचरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.