scriptभगवान सिंह हत्याकांड : पत्नी को भगाने की रंजिश में की निर्मम हत्या | kota murder case: two accused arrested | Patrika News
कोटा

भगवान सिंह हत्याकांड : पत्नी को भगाने की रंजिश में की निर्मम हत्या

कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में हुए भगवान सिंह हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोटाApr 30, 2024 / 08:35 pm

Kamlesh Sharma

kota murder case
कोटा। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में हुए भगवान सिंह हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश मीणा (25) बपावर कलां और नवीन उर्फ बिट्टू (23) रंगबाड़ी योजना के रहने वाले हैं। एक आरोपी फरार है। पूर्व में भगवान मीणा योगेश (आरोपी) की पत्नी को बहलाफुसला कर ले गया था। इसकी गुमशुदगी रिपोर्ट बपावरकलां थाने में दर्ज कराई थी। योगेश ने इसको लेकर भगवान से रंजिश पाल ली थी।

दोस्तों के साथ रची हत्या की साजिश


आरोपी योगेश ने नवीन मीणा उर्फ बिट्टू के साथ भगवान मीणा के कार्यस्थल के आसपास 15 दिन तक रैकी की। योगेश ने 22 अप्रेल को नवीन व एक अन्य दोस्त को साथ ले लिया। भगवान आनन्द शेखावाटी होटल से ऑनलाइन फूड ऑर्डर डिलिवर करता था। तीनों उसकी तलाश में आनन्द शेखावाटी ढाबा पहुंचे। जब भगवान वहां से ऑर्डर लेकर निकला तो आरोपियों ने उसका पीछा किया।

जान बचाकर भागा, पीछा कर मार डाला


भगवान न्यू राजीव गांधी कॉलोनी में सुनसान जगह पहुंचा था। वहां योगेश व उसके दोस्तों ने उसे रुकवा लिया। भगवान घबराकर बाइक छोड़कर भागा। नवीन ने पास से गुजर रहे राहगीर को चाकू दिखाकर उसकी बाइक छीन ली और बाइक से भगवान का पीछा किया। नवीन ने हाड़ौती अस्पताल के पास भगवान मीणा को पकड़ लिया। अन्य आरोपी भी वहां आ गए। उन्होंने डण्डे से ताबड़तोड़ सिर पर वार कर भगवान मीणा की निर्मम हत्या कर दी।

एक आरोपी को जेल भेजा, दूसरा पुलिस रिमाण्ड पर


थानाधिकारी सतीशचंद मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। फुटेज के आधार पर मृतक के भाई ने आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने आरोपी योगेश मीणा को 24 अप्रेल को कोटा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे आरोपी नवीन को 29 अप्रेल को आगरा (यूपी) के ईदगाह बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से योगेश मीणा को जेल भेज दिया। जबकि नवीन को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर दिया है।

Hindi News/ Kota / भगवान सिंह हत्याकांड : पत्नी को भगाने की रंजिश में की निर्मम हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो