scriptअरे यार, तू तो अभी तक जवां है…, देश-विदेश से कोटा में जुटे डॉक्टर्स खो गए पुरानी यादों में | Kota Medical College Celebrates Silver Jubilee | Patrika News
कोटा

अरे यार, तू तो अभी तक जवां है…, देश-विदेश से कोटा में जुटे डॉक्टर्स खो गए पुरानी यादों में

अरे यार, तू तो अभी तक जवां है, अच्छा, और तुम बूढ़े हो गए। कुछ इसी अंदाज में अपनों के बीच पहुंचे डॉक्टर्स खो गए पुरानी यादों में…

कोटाDec 17, 2017 / 11:03 am

​Zuber Khan

silver jubilee celebrations in Kota Medical College
कोटा . थिरकते हैं कदम जब मिल बैठते हैं पुराने यार संग, पुरानी बातें और मुलाकातें, बस देखते ही बनती हैं। गले मिलते हैं तो सबकुछ ताजा हो जाता है। मन करता है पीछे लौट चलें। कुछ ऐसा ही नजारा मेडिकल कॉलेज के 1992 बैच की सिल्वर जुबली एलम्नी में देखने को मिला। यहां से डॉक्टरी कर देश-विदेश में पहचान बनाने वाले डॉक्टर्स ने एक बार फि र अपनी यादें ताजा की। जब पुराने बैचमेट मिले तो पुरानी यादों में खोए नजर आए।

इनका हुआ अभिनंदन
समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ. एसडी पुरोहित, डॉ. एमआर सोनगरा, डॉ. जीएल वर्मा, डॉ. पीएस निर्वाण, डॉ. आरके आसेरी, पूर्व अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एचएम सिंह, डॉ. स्नेहलता शुक्ला, डॉ. एके सक्सेना, डॉ. एसपी चित्तौड़ा, डॉ. डीके मिश्रा, पूर्व अधीक्षक डॉ. रामपाल, डॉ. एसएन मल्होत्रा, डॉ. आरके गुलाटी, डॉ. आरपी रावत, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज अजमेर के प्राचार्य डॉ. आरके बुखारू का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने के अवसर पर चार्ज लेने वाले तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. आरके शर्मा और 1992 बैच के सभी 50 छात्र- छात्राओं समेत दो दर्जन से अधिक चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
Doctors love story: उनकी अदा में रुहानियत की दिल छू गई, नजरें मिली तो प्यार हो गया



फोटो प्रदर्शनी में दिखा 25 साल का सफर
कॉलेज ऑडिटोरियम में फोटो प्रदर्शनी में 25 साल का सफर बताया गया। प्रदर्शनी में 1992 के बैच से लेकर अब तक के बैच के फोटो लगाए गए। पुराने व नए स्टूडेंट्स ने उन फोटो को देखकर अपने कॉलेज के दिनों को याद किया। यहां बच्चों के मंनोरजन के लिए हाथी, घोड़ों व ऊंट की सवारी कराई गई।
यह भी पढ़ें

जानिए… भारत का भविष्य है यह गोवंश, जिसे आप सड़क पर दुत्कारते हैं



मान्यता के लिए किया संघर्ष…
समारोह में 1992 बैच के डॉ. अनुराग सिंह चैहान व डॉ. मुकेश विजय ने यादों को ताजा किया। उन्होंने बताया कि जब ईएसआई हॉस्पिटल में कक्षाएं चलती थी, एमसीआई से मान्यता नहीं मिलने के कारण से काफ ी संघर्ष किया गया। भाजपा के अधिवेशन में अपनी मांग रखने के लिए स्टूडेंट चार दिन तक गांधी नगर में रहे। कॉलेज के लिए रंगबाड़ी रोड पर जमीन दी गई तो छात्रों में खासा आक्रोश पनपा था कि जंगल में जमीन दी गई है। अब कोटा के साथ ही मेडिकल कॉलेज बहुत विकसित हो चुका, कॉलेज शहर के मध्य में आ गया।
यह भी पढ़ें
Suicide:

नौकरी के लिए घर से निकला युवक ने दोस्त के घर जाकर लगाया मौत का फंदा


सारी एप्रोच झोंकी…
डॉ. जीएल वर्मा ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उस समय 50 सीट के मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें कराने के लिए सारी एप्रोच और संसाधन झोंकने पड़ गए थे। आज ऐसा लग रहा है मानो 10 साल बाद फिर से घर आया हूं।
कोटा मेरी कर्मभूमि
डॉ. आरके आसेरी ने कहा कि कोटा मेडिकल कॉलेज को पलते और बढ़ते देखा है। कोटा वाइब्रेंट सिटी कहलाती है और यहां का मेडिकल कॉलेज भी वाइब्रेंट है। कोटा जैसी टीम कहीं नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा जोधपुर मेरी जन्मभूमि है, लेकिन कोटा मेरी कर्मभूमि है।
हसन राजा ने बिखेरा जादू
डीसीएम रेस्ट हाउस में शाम को आयोजित कार्यक्रम में इंडियन आइडियल फेम हसन राजा ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। जिस पर डॉक्टर झूमकर नाचे। कार्यक्रम देर रात तक चला।

हमें भूल गए…
कॉलेज के 25 साल पूरे होने व यहां के कामकाज में हमारा भी विशेष योगदान रहा, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने हमें बुलाया तक नहीं। 92 से यहां कार्यरत सीनियर क्लर्क गजेन्द्र अग्रवाल ने यह पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज के हमने कई उतार-चढ़ाव देखे। हमने भी सहयोग किया। रेडियोग्राफर, टेक्निशियन व लिपिक किसी की भूमिका कम नहीं है, फिर भी कॉलेज से निमंत्रण तो छोड़, सूचना तक नहीं दी गई।

Hindi News / Kota / अरे यार, तू तो अभी तक जवां है…, देश-विदेश से कोटा में जुटे डॉक्टर्स खो गए पुरानी यादों में

ट्रेंडिंग वीडियो