तीन दिवसीय कोटा महोत्सव का आगाज सोमवार सुबह सामूहिक गणेश वंदना से हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने खड़े गणेशजी मंदिर में प्रथम पूज्य की पूजा-अर्चना के साथ कोटा महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद दिनभर कायक्रमों की धूम रही। सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शहरवासियों की भागीदारी रही। महोत्सव के तहत लोगों ने रिवरफ्रंट घूमा।
•Dec 23, 2024 / 08:30 pm•
shailendra tiwari
Hindi News / Photo Gallery / Kota / गणेश वंदन से कोटा महोत्सव का रंगारंग आगाज, शहरवासियों ने घूमा चम्बल रिवरफ्रंट…देखिए तस्वीरें