25 दिसम्बर तक आयोजनों की धूम रहेगी। रविवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने आयोजन में सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों, अधिकारियों के साथ प्रमुख आयोजन स्थलों का दौरा कर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने कोटावासियों से अपील की है कि सभी अपने कोटा के इस खास उत्सव में उल्लास के साथ भागीदार बनें। साफा धारण कर सभी आयोजनों, कार्यस्थलों पर पहुंचें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे। मंत्री व विधायकगण भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें
Kota News: आज से तीन दिन तक वाहनों का डायवर्जन और ये रहेगी यातायात व्यवस्था, कई जगहों पर रहेगा प्रवेश निषेध
महाआरती व दीपदान से रोशन होगी सांझ
कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि सम्पूर्ण हाडौती क्षेत्र का भरण पोषण करने वाली, सभी की आर्थिक समृद्धि का आधार, जीवन दायिनी मां चंबल की सोमवार शाम 4 बजे रिवरफ्रन्ट के शौर्य घाट पर सामूहिक महाआरती करके मां के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी। इसमें 10,000 इलेक्ट्रॉनिक दीपक रौशन होंगे। महाआरती के बाद दीपदान के लिए 1000 आटे के दीपकों की अलग व्यवस्था की गई है।गढ़ पैलेस व रिवरफ्रंट वेस्टर्न घाट एंट्री निशुल्क
कोटा के पर्यटन को नई ऊंचाइयां देने के उद्देश्य से मनाए जा रहे कोटा महोत्सव में अधिकाधिक जनभागीदारी कर इसे सफल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गढ़ पैलेस को भी तीनों दिवस निशुल्क रखने का निर्णय लिया है। महोत्सव के तहत 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गढ़ पैलेस में आगंतुकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। रिवरफ्रंट वेस्टर्न घाट प्रवेश निशुल्क रहेगा। हालांकि ऑनलाइन बुकिंग जरूरी है। यह भी पढ़ें
पर्यटन को लगेंगे पंख: 23 से 25 दिसम्बर तक ये सेलिब्रिटी कोटा में देगी “लाइव परफॉर्मेंस”, यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
आज ये होंगे आयोजन
सुबह 9 बजे खड़े गणेशजी मंदिर में गणेश वंदना। 10 बजे से शौर्य घाट पर कॅरियर फेयर, फूड कोर्ट, फोटो एग्जिबिशन, क्राफ्ट बाजार, अमृता हाट, लघु उद्योग मार्ट, पेंटिंग वर्कशॉप शुरू।
सुबह 11 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें सृजन द स्पार्क समूह द्वारा संगीत से कार्यक्रम को सजाया जाएगा। शाम 6 बजे मैथिली ठाकुर की संगीतमयी प्रस्तुतियां दशहरा मैदान में विजयश्री रंगमंच पर कथक नृत्यागंना बरखा जोशी की प्रस्तुति भी होगी। तीनों दिन अन्तरराष्ट्रीय स्तर की पतंगबाजी भी खास आकर्षण रहेगी। आतिशबाजी होगी।