यह भी पढ़ें
4041 शहरों से मुकाबला करने के लि? कोटा ा ने बनाया एक्शन प्लान ये है नई समय सारणी कोटा-जयपुर एक्सप्रेस-19807 की समय सारणी इस प्रकार है। शुरुआत 00:05—कोटा, 00:20-00:21—केशवरायपाटन, 00:52-00:54—लाखेरी, 01:06-01:08—इन्द्रगढ़, 01:50-02:05—सवाई माधोपुर, 02:36-02:38—चौथ का बरवाड़ा, 02:52-02:54—ईसरदा, 03:14-03:16—बनस्थली निवाई, 03:58-04:00—सांगानेर , 04:05-04:10—दुर्गापुरा, 04:45-जयपुर। जयपुर-कोटा एक्सप्रेस-19808 प्रस्थान-00: जयपुर र, 00:35-00:40-दुर्गापुरा, 00:50-00:52-सांगानेर, 01:29-01:34-बनस्थली निवाई, 01:57-01:59-ईसरदा, 02:14-02:16-चौथ का बरवाड़ा, 03:00-03:10-सवाई माधोपुर, 03:38-03:40-इन्द्रगढ, 03:48-03:50 लाखेरी, 04:43-04:45-केशवरायपाटन, 05:20-कोटा।
यह भी पढ़ें
बिल्डर के साथ हुआ धोखा, पूरा मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप पटना एक्सप्रेस 20 घंटे लेट, कोटा से हुई निरस्त देहरादून से आने वाली गाड़ी संख्या 19020 देहरादून-बान्द्रा एक्सप्रेस 3 घंटे 10 मिनट देरी से कोटा पहुंची। इस ट्रेन के लेट होने के कारण मंदसौर जाने वाली मेरठ-मंदसौर एक्सप्रेस भी ढाई घंटे देरी से रवाना हुई। मेरठ से मंदसौर जाने वाली इस ट्रेन के कोच मेरठ से कोटा तक देहरादून एक्सप्रेस से जुड़कर आते हैं। इसी तरह पटना-कोटा एक्सप्रेस 20 घंटे से ज्यादा देरी से चलने के ट्रेन के गुरुवार सुबह 8 बजे बाद कोटा पहुंचने की संभावना है। रेक उपलब्ध होने के कारण कोटा-पटना एक्सप्रेस भी समय पर रवाना नहीं हो सकी। यह भी पढ़ें
काश! सभी मुक्तिधामों में होती विकास समिति, तो उन की भी हालत होती ऐसी
अन्य ट्रेने भी हुई लेट इसी तरह जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस 5 घंटे 29 मिनट, मुजफ्फरपुर से आने वाली अवध एक्सप्रेस 6 घंटे 25 मिनट, गाजीपुर सिटी-बान्द्रा एक्सप्रेस 7 घंटे 40 मिनट, हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस 7 घंटे 35 मिनट, शालीमार-जयपुर स्पेशल ढाई घंटे विलम्ब हुई। गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 7 घंटे, जम्मूतवी-बान्द्रा स्पेशल 5 घंटे, अमृतसर से आने वाली स्वर्ण मंदिर मेल 4 घंटे 15 मिनट, जम्मूतवी-इंदौर सुपरफास्ट 3 घंटे, मंदसौर-मेरठ एक्सप्रेस 1 घंटे 19 मिनट देरी से पहुंची। यह भी पढ़ें