कोटा से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार अब खत्म हो गया है। सुप्रीम एयरलाइंस आज से कोटा और जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू कर देगी। राजस्थान पत्रिका ने कंपनी प्रबंधन से बात कर हवाई सेवा के किराए से लेकर टाइम टेबल और प्लेन के सिटिंग अरेंजमेंट तक की जानकारी ली है। जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैंः-
लंबे समय से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे कोटा के लोगों के लिए अच्छी खबर। कोटा जयपुर के बीच नियमित फ्लाइट का संचालन शुरू होने के साथ ही शुक्रवार से उनका यह इंतजार खत्म हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी।
सबसे पहले बात उस प्लेन की जिसमें बैठकर आप कोटा से जयपुर के बीच उड़ान भरेंगे। सुप्रीम एयरलाइंस ने कोटा को जयपुर से जोड़ने के लिए सेस्ना ग्रांड कारवां विमान चुना है। क्लब सीटों वाले इस प्लेन में 8 से 9 यात्रियों के आरामदायक जगह मौजूद होती है। यह विमान 280 किमी प्रति घंटे की औसत गति से उड़ता है।
यह विमान एक बार में 2000 किमी की उड़ान बिना रुके पूरी कर सकता है। 1900 किलोग्राम का यह वजनी जहाज एक बार में 2000 किलोग्राम का वजन अपने साथ लेकर उड़ सकता है। हालांकि यह विमान सिंगल इंजन प्लेन है। जो सफर के दौरान आपकी धड़कनें थोड़ी बढ़ा सकता है।
सुप्रीम एयरलाइंस के मालिक कैप्टन आकाश अग्रवाल ने बताया कि कोटा एयर पोर्ट से जयपुर के बीच 18 अगस्त से नियमित हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। कोटा और जयपुर की दूरी एक घंटे से भी कम वक्त में नापी जा सकेगी। कंपनी कोटा और दिल्ली के बीच भी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारियों में जुटी है।
सुप्रीम एविएशन की ओर से जारी किए गए शिड्यूल के मुताबिक नौ सीटर चार्टड प्लेन जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2 बजे कोटा के लिए उड़ेगा और 45 मिनट में सफर पूरा कर 2.45 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंच जाएगा।
15 मिनट के ब्रेक के बाद विमान दोपहर 3 बजे वापस जयपुर के लिए उड़ जाएगा। रविवार को छोड़ कर सप्ताह के बाकी छह दिन कोटा वासियों को हवाई सेवा मिलेगी।
इन सबके बाद एक बड़ा सवाल बाकी रह जाता है और वह यह है कि किराया क्या होगा। सुप्रीम एयरलाइंस के मालिक कैप्टन आकाश अग्रवाल ने बताया कि कोटा-जयुपर और जयपुर कोटा के बीच अधिकतम किराया 2500 रुपए रखा गया है। जिसमें फ्यूल सरचार्ज से लेकर जीएसटी और अन्य टैक्स शामिल हैं।
इस किराए में जीएसटी से लेकर फ्यूल सरचार्ज और बाकी टैक्स शामिल होंगे। टिकटों की बुकिंग कोटा एयरपोर्ट पर खुली टिकट विंडो पर आकर या घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
ट्रायल के दौरान इन मुसाफिरों ने जयपुर से कोटा तक का हवाई सफर तय किया।