
कोटा में पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र कोटा गढ़ है यह एक विशाल परिसर में बना हुआ है| इसे मुख्यतः राजपूत शैली में बनाया गया है |

इस म्यूजियम में आकर्षक मूर्तियां, हथियार और अन्य मूल्यवान प्राचीन वस्तुओं का संग्रह है |

कोटा से करीब 8 किलोमीटर दूर अभेडा महल स्थित है | इसके पास ही करनी माता का मंदिर स्थित है |

जगमंदिर को 1743 और 1745 के बीच कोटा की एक क्वीन द्वारा बनवाया गया था| यह किशोर सागर झील के मध्य में स्थित है। लाल बलुआ पत्थर में निर्मित, यह अति सुंदर सौंदर्य का एक स्मारक है।

कंसुआ मंदिर कोटा का सबसे प्राचीन और सबसे सुंदर मंदिरों में से एक है और यहाँ भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है । मंदिर में एक छोटा तालाब है | स्थानीय लोगो का कहना है कि पांडवों ने उनके निर्वासन के दौरान इसे बनाया था |