14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कोटा के ऐतिहासिक स्थलों के बारे में …

चम्बल नदी के तट पर स्थित कोटा शहर कोटा स्टोन, कोटा डोरिया और कोचिंग के साथ ही चित्रकला, महलों और संग्रहालयों के लिए भी जाना जाता है |

2 min read
Google source verification
Garh Palace

कोटा में पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र कोटा गढ़ है यह एक विशाल परिसर में बना हुआ है| इसे मुख्यतः राजपूत शैली में बनाया गया है |

Maharaj Madho Singh Museum

इस म्यूजियम में आकर्षक मूर्तियां, हथियार और अन्य मूल्यवान प्राचीन वस्तुओं का संग्रह है |

Aabheda Palace

कोटा से करीब 8 किलोमीटर दूर अभेडा महल स्थित है | इसके पास ही करनी माता का मंदिर स्थित है |

JAgmandir

जगमंदिर को 1743 और 1745 के बीच कोटा की एक क्वीन द्वारा बनवाया गया था| यह किशोर सागर झील के मध्य में स्थित है। लाल बलुआ पत्थर में निर्मित, यह अति सुंदर सौंदर्य का एक स्मारक है।

Kansua mandir

कंसुआ मंदिर कोटा का सबसे प्राचीन और सबसे सुंदर मंदिरों में से एक है और यहाँ भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है । मंदिर में एक छोटा तालाब है | स्थानीय लोगो का कहना है कि पांडवों ने उनके निर्वासन के दौरान इसे बनाया था |