कोटा

Video: राष्ट्र को आज समर्पित किया जाएगा कोटा हैंगिंग ब्रिज

कोटा में चम्बल नदी पर बने देश के तीसरे हैंगिंग ब्रिज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर से देश को समर्पित करेंगे।

कोटाAug 29, 2017 / 09:07 am

​Vineet singh

हैंगिंग ब्रिज कोटा

कोटा के हैंगिंग ब्रिज का उदयपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। कोटा को नई पहचान देने वाले इस ब्रिज के राष्ट्र को समर्पित करने का आयोजन बड़ी धूमधाम से होगा। आम जनता को ब्रिज के समीप लोकार्पण कार्यक्रम दिखाने के लिए उदयपुर से सीधे लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम से पहले अखंड रामायण शुरू हुई जो लोकार्पण के साथ ही पूरी हो जाएगी।
 

मंगलवार का दिन कोटा के लिए मंगलकारी साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन को यादगार बनाने के लिए खुशियों भरी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चम्बल नदी पर बने राज्य के पहले और देश के तीसरे हैंगिंग ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। हालांकि उदघाटन समारोह का आयोजन उदयपुर में किया जाएगा, लेकिन कोटा में इसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। आयोजन के सीधे प्रसारण के लिए हैंगिंग ब्रिज के पास तीन बड़ी एलईडी लगाकर इसे आम जन को दिखाया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर एक बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें
छात्रसंघ चुनावः लाठीचार्ज और चाकूबाजी के बीच हाड़ौती में बरसे वोट

पीएम करेंगे राष्ट्र को समर्पित

चम्बल नदी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर 277.67 करोड़ की लागत से बने 6 लेन हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन होते ही यह राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाएगा। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि कोटा में चम्बल नदी पर बना हैंगिंग ब्रिज गुजरात के पोरबन्दर से लेकर आसाम के सिल्चर तक सात राज्यों को जोडऩे वाले ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का भाग है। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर वाहन फ र्राटे से बिना रूके दौड़ सकेंगे। ब्रिज बनने से रावतभाटा से झालावाड़, जयपुर से बारां, चित्तौड़-उदयपुर से बारां-झालावाड़ तथा जयपुर से जबलपुर जाने वाले वाहनों को कोटा शहर के अन्दर से नहीं जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
देखिए उस दर्दनाक कल की तस्वीरें, जब गिर पड़ा था हैंगिंग ब्रिज 

आठ देशों की तकनीकि से है बना

ब्रिज से ट्रायल के लिए चालू किया गया वाहनों का आवागमन सोमवार सुबह 6 बजे से बन्द कर दिया गया। उद्घाटन की औपचारिता के बाद फिर आवागमन शुरू किया जा सकेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि हैंगिंग ब्रिज 1.4 किमी लम्बा है। जिसकी चौड़ाई 30 मीटर है। 6 लेन ब्रिज पर 1.6 मीटर का फुटपाथ भी दिया गया है। हैंगिंग ब्रिज चम्बल नदी से 60 मीटर की उंचाई पर है। यह 80 केबिलों पर टिका हुआ है। 41 मीटर सबसे छोटा केबल तथा 192 मीटर सबसे बड़ा केबल है। इस ब्रिज के निर्माण में आठ देशों भारत, फ्रांस, अमेरिका, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, इटली, जापान एवं यूक्रेन की तकनीकी एवं अनुभव को काम लिया गया है।
यह भी पढ़ें

हादसों के धरातल पर संभल कर खड़ा हुआ हमारा हैंगिंग ब्रिज 

सुबह से ही शुरु हो जाएगा आयोजन

सांसद ओम बिरला ने बताया कि उद्घाटन से पहले हैंगिंग ब्रिज के पास खाली स्थान पर सोमवार को सुबह 10 बजे रामायण पाठ शुरू हुआ। जिसकी पूर्णाहुति मंगलवार को सुबह 10 बजे होगी। हवन एवं पूर्णाहुति के अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में शहर के हजारों लोगों के भाग लेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Video: राष्ट्र को आज समर्पित किया जाएगा कोटा हैंगिंग ब्रिज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.