पूरे महीने में 20 दिन विवाह के मुहूर्त है। वही महीने का आखिरी दिन भी 29 फरवरी को भी शहनाई बजेगी।
जमीन हड़पने के लिए बेटा और दामाद बने दरिंदे, 70 साल के बुजुर्ग पिता की कर दी बेरहमी से हत्या
सावों की अधिकता से उत्साह
फरवरी में सावों की अधिकता से बैंड-बाजा, हलवाई, डेकोरेशन, फोटो आदि दुकानदारों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। विवाह मुहूर्त अधिक होने के कारण फरवरी में सावों की धूम रहेगी। इसके लिए शादी वाले घरों में तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं बैंड वालों की एडवांस बुकिंग है। हालत यह है कि बैंड वाले भी समय निर्धारित कर रहे हैं। क्योंकि एक ही दिन में कई जगह बुकिंग है तो उसके अनुसार टाइम का मैनेजमेंट सेट किया जा रहा है।