हाड़ौती उत्सव आयोजन समिति की ओर से दो दिवसीय डोरिया महोत्सव के समापन के दौरान आयोजित फैशन शो में कोटा डोरिया का जलवा बिखरा।
2/12
फैशन शो देखने के लिए तालाब की पाल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
3/12
किशोर सागर की पाल पर बनी बारहदरी को रैम्प बनाकर उतरे मॉडल्स ने जमकर जलवे बिखेरे।
4/12
कोटा डोरिया वस्त्र पहन कर चहलकदमी शुरू हुई तो पाल तालियों से गूंज उठी।
5/12
संगीत की स्वर लहरियों के साथ साड़ी के अलावा गाउन, टॉप, कुर्ते, कुर्तियां पहने युवतियां और युवकों का वॉक आकर्षित कर रहा था।
6/12
मैं तेरी दीवानी हो गई.... सारा जग घूमा थारे जैसा ना कोई... जैसे गीतों पर प्रतिभागियों की थिरकनों को जमकर सराहा गया।
7/12
कार्यक्रम की थींम फैशन डिजाइनर पूजा राजवंशी ने तैयार की। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुमन श्रंगी थी।
8/12
हाड़ौती उत्सव समिति के महामंत्री पंकज मेहता ने कोटा डोरिया को प्रोत्साहन देने की जरूरत बताई।
9/12
कार्यक्रम में कोटा लघु उद्योग काउंसिल के अध्यक्ष एल.सी. बाहेती, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. बजरंग लाल शर्मा, उद्धवदास मरचूनिया, मुक्ता चतुर्वेदी, मालती शर्मा भी मौजूद रही।
10/12
यहां लगी प्रदर्शनी में दीपावली पर सजावटी सामग्रियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
11/12
डोरिया कपड़े से बने लैम्प, गुलदस्ते, बंदरवाल, टेबल के आयटम, फाइल कवर आकर्षण के केन्द्र रहे।
12/12
कोटा डोरिया फैशन शो के आयोजन से किशोर सागर की पाल पर रौनक बिखर गई।