यह भी पढ़ें
जनता की अदालत ने सरकार को सुनाया ऐसा फैसला, नहीं माना तो भाजपा की हार हो जाएगी तय
एनजीओ व सामाजिक संगठन करेंगे सहयोग उपमहापौर सुनीता व्यास ने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जनजागृति आवश्यक है। स्वयंसेवी संस्थाएं वार्डों को गोद लेकर प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्डवार एनजीओ एवं सामाजिक संगठन जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के साथ कार्य कर पानी भराव की निकासी, घर-घर में कूलरों की जांच, फ ोगिंग एवं साफ. सफाई की निगरानी में सहयोग करेंगे। महापौर महेश विजय ने कहा कि हर सप्ताह कूलरों की सफाई करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें
कोटा की सफाई के लिए मिले थे 10 करोड़, नगर निगम ने बांट दी तनख्वाह
5 नई फोगिंग मशीन मंगवाई सीएमएचओ डॉ. आरके लवानिया ने बताया कि जयपुर से पांच फोगिंग मशीनें मंगवाई है। पहले पांच मशीनें थी अब बढ़कर 10 हो जाएगी। जबकि, निगम के पास 17 मशीनें हैं। शहर में पहले शाम को ही फोगिंग होती थी लेकिन अब सुबह भी की जाएगी। चिकित्सा विभाग बुधवार सुबह शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में फोगिंग करेगा।
यह भी पढ़ें
किशोर सागर में कूदी लड़की, जान पर खेलकर दो लड़कों ने निकाला बाहर, वीडियो हुआ वायरल
यह सौंपी जिम्मेदारी नगर विकास न्यासः- खाली भूखण्डों में भरे पानी में मिट्टी डलवाएं। खाली भूखण्डों के आवंटन निरस्त किया जाए।
नगर निगमः- प्वांइटों से समय पर कचरे का उठाव सुनिश्चित करें। भूखण्ड मालिकों को नोटिस जारी कर राशि वसूले।